Punjab Congress says Kejriwal is Kangna Ranaut

गर्म हुई राजनीति: अब केजरीवाल को बना डाला 'कंगना रनौत', पढ़िए पंजाब कांग्रेस का ताबड़तोड़ पलटवार

Punjab Congress says Kejriwal is Kangna Ranaut

Punjab Congress says Kejriwal is Kangna Ranaut

विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब की राजनीति बेहद ज्यादा गर्म हो रखी है| पार्टियां एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने का मौका नहीं छोड़ रही हैं| वहीं, दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और उनकी पार्टी vs सीएम चन्नी और उनकी पार्टी में जो जुबानी जंग जारी है, उसमें अब कंगना रनौत का भी नाम जुड़ गया है| दरअसल, जब बीते सोमवार को अरविन्द केजरीवाल ने सीएम चन्नी पर रेता को लेकर हमला बोलना शुरू किया तो पंजाब कांग्रेस ने केजरीवाल को कंगना रनौत बता डाला|

बतादें कि, अरविन्द केजरीवाल ने सीएम चन्नी को लेकर ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि किसी राज्य का CM अगर रेता चोर हो तो क्या उस राज्य की तरक़्क़ी हो सकती है? चन्नी साहिब बतायें कि उनकी कैबिनेट में कितने रेता चोर और हैं? अगर CM के खुद के ख़िलाफ़ इतने गम्भीर आरोप होंगे तो वो दूसरे रेता चोरों के ख़िलाफ़ कैसे कार्रवाई कर सकेंगे? केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार अवैध रेता खनन बंद करेगी। पंजाब में रेता चोरी का पैसा अब नेताओं की जेब में नहीं, महिलाओं की जेब में जाएगा। 

पंजाब कांग्रेस का पलटवार.....

बस केजरीवाल के इसी ट्वीट पर पंजाब कांग्रेस ने ट्विटर के जरिये पलटवार करते हुए कहा कि एक गरीब आदमी जब मेहनत से तरक्की कर लेता है, तो समाज के ठगों को वो चोर ही लगता है। पंजाब कांग्रेस की तरफ से आगे कहा गया कि पंजाबियों को गाली देने वाले केजरीवाल ने फिर साबित कर दिया कि केजरीवाल सियासत के कंगना रनौत हैं| 

दिल्ली कांग्रेस ने भी केजरीवाल को घेरा .....

वहीं, सिर्फ पंजाब कांग्रेस ही नहीं बल्कि दिल्ली कांग्रेस ने भी केजरीवाल को उनकी इस ट्वीट के लिए घेरे में लिया| दिल्ली कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा- किसी राज्य का मुख्यमंत्री अगर ड्रामेबाज हो, निकम्मा हो, या अपना राज्य छोड़कर दूसरे राज्यो में सत्ता की भूख के लिए घूम रहा हो तो क्या उस राज्य की तरक्की हो सकती है ??


पंजाब में अब केजरीवाल का यह बड़ा ऐलान.....

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पंजाब पहुंचकर अनुसूचित जाति के लिए बड़े ऐलान किये हैं| केजरीवाल ने ऐलान किया कि अगर पंजाब में हमारी सरकार बनती है तो SC(अनुसूचित जाति) भाईचारे के एक-एक बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा फ्री में देंगे। अगर  SC भाईचारे का कोई भी बच्चा कोचिंग करना चाहता है तो उसकी सारी फीस पंजाब सरकार देगी|  अगर SC भाईचारे का कोई भी बच्चा ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए विदेश जाना चाहेगा तो उसका सारा खर्च पंजाब सरकार देगी। आपके परिवार में कोई भी बीमार होगा, सारा खर्च पंजाब सरकार देगी।