पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी बुधवार को करेंगे 70 हजार वर्करों का मसला हल
- By Krishna --
- Tuesday, 28 Dec, 2021
Punjab Chief Minister Channi will solve the issue of 70 thousand workers on Wednesday
चंडीगढ़। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जहां समय-समय पर प्रदेश के लोगों को विभिन्न सौगातें देने की घोषणा कर रहे हैं, वहीं पर सीएम चरणजीत ङ्क्षसह चन्नी बुधवार सुबह 11 बजे चमकौर साहिब में 70 हजार वर्करों का मसला हल करेंगे। इस मामले की घोषणा मुख्यमंत्री बुधवार सुबह 11 बजे चमकौर साहिब की दाना मंडी में करेंगे।