Punjab Chief Minister Channi along with the entire cabinet may stage a sit-in at Raj Bhavan, see what are the reasons...

पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी पूरी कैबिनेट समेत दे सकते हैं राजभवन में धरना, देखें क्या हैं कारण...

CM-Channi-New

Punjab Chief Minister Channi along with the entire cabinet may stage a sit-in at Raj Bhavan, see wha

चंडीगढ़। पंजाब में सरकार और गवर्नर के बीच ठनती नजर आ रही हैं। सीएम चरणजीत चन्नी ने शनिवार को चंडीगढ़ में कहा कि राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने 36 हजार कर्मचारियों को पक्का करने की फाइल रोक ली है। 2 बार उनके चीफ सेक्रेटरी और एक बार वह कैबिनेट के साथ जाकर इसे क्लियर करने को कह चुके हैं। इसके बावजूद भाजपा के दबाव में फाइल रोकी गई है। सीएम चन्नी ने कहा कि अब सोमवार को पूरी कैबिनेट फिर गवर्नर से मिलने जाएगी। अगर तब भी फाइल क्लियर न हुई तो फिर वह कैबिनेट के साथ धरना देंगे। सीएम ने कहा कि पहले मुझे लगता था कि गवर्नर व्यस्त हैं। हालांकि अब लगता है कि राजनीतिक कारणों की वजह से फाइल रोकी गई है। उनका फर्ज है कि अगर सरकार ने कानून बना दिया तो उसे समय पर क्लियर करें।

पंजाब में सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे पार्टी प्रधान नवजोत सिद्धू के सवाल पर सीएम चन्नी ने कहा कि मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूं। अपनी ड्यूटी तनदेही से निभा रहा हूं। मैंने सिद्धू को कह दिया है कि मैं मिलकर काम करने को तैयार हूं और कर भी रहा हूं। पार्टी ने सरकार को ऊपर उठाना होता है। मैं अपनी तरफ से पार्टी के लिए हर कुर्बानी करने को तैयार हूं। उन्होंने फिर इस बारे में पूछे जाने पर हंसते हुए कहा कि कोई और बात कर लो।