हां, अब मेरी खुद की पार्टी... सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, कैप्टन का चंडीगढ़ में मीडिया के सामने बड़ा ऐलान
Punjab Captain New Political Party
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बुधवार को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सबकी नजर थी| कारण था कि कैप्टन ने हाल ही में अपनी नई राजनीतिक पार्टी खड़ी करने की बात छेड़ी थी| जहां लोग यह मान रहे थे कि कैप्टन की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस इसी बात को लेकर है| हालांकि, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होकर यह पहले ही साफ कर दिया कि अभी वह अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान नहीं करने वाले|
कैप्टन ने बताया कि हां, वह अपनी नई राजनीतिक पार्टी बना रहे हैं लेकिन अभी इस दिशा में कुछ तय नहीं हुआ है| इसपर काम चल रहा है| पार्टी का नाम और चिन्ह, मैं आपको नहीं बता सकता क्योंकि ये मैं खुद नहीं जानता। जब चुनाव आयोग पार्टी के नाम और चिन्ह को मंजूर करता है, मैं आपको बता दूंगा|
सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे ...
कैप्टन ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी का जिक्र करते हुए यह भी साफ कर दिया कि वह सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। चाहें, सीटों के बंटवारे के साथ लड़ें या फिर पूरी तरह से अपने दम पर| पर सभी 117 सीटों पर चुनाव जरूर लड़ा जाएगा| कैप्टन ने कहा कि मैंने पंजाब में सीएम रहते अपने वादों को निभाया है, अब मैं अगले चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हूं| इसके साथ ही सिद्धू को लेकर कैप्टन ने कहा कि खासकर सिद्धू जहां से चुनाव लड़ेंगे, हम मजबूती से उनका सामना करेंगे और सिद्धू को हरायेंगे|
पंजाब की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता ....
कैप्टन ने कहा कि मैंने पंजाब की हमेशा तरक्की और खुशी चाही है| मैंने पंजाब में एक सैनिक की तरह काम किया है| मैंने पंजाब की सुरक्षा से कोई समझौत नहीं किया है| लेकिन सुरक्षा उपायों को लेकर मेरा मजाक उड़ाया जाता है| कैप्टन ने कहा कि एक तरफ मैं सेना में रहा हूं और मुझे सुरक्षा से जुड़ी मूल बातें पता हैं| वहीं, दूसरी तरफ मैं 9.5 साल पंजाब का गृह मंत्री रहा और इस बीच सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील मुद्दे मेरे अधीन थे। कैप्टन ने इस बीच बिना नाम लिए सुखजिंदर रंधावा पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई जो 1 महीने से गृह मंत्री है, ऐसा लगता है कि वह मुझसे ज्यादा जानता है... कैप्टन ने कहा कि पंजाब बहुत मुश्किल दौर से गुजरा है, अब आगे और नहीं.... अब पंजाब परेशान न हो|
BSF के अधिकार क्षेत्र के बढ़ने से मजबूत होगी पंजाब की सुरक्षा ...
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने BSF के अधिकार क्षेत्र के बढ़ावे को सही बताया है| वह पहले भी ऐसा ही कह चुके हैं| कैप्टन ने कहा कि BSF के अधिकार क्षेत्र के बढ़ने से पंजाब की सुरक्षा मजबूत होगी| कैप्टन ने कहा कि हमें भारत सरकार के साथ मिलकर काम करना है। हमारा पाकिस्तान के साथ 600 किलोमीटर लंबा बॉर्डर है। भारत सरकार जानती है कि सीमा पार से ड्रोन आ रहे हैं। मुझे लगता है कि ये उन कारणों में से एक कारण है जिसकी वजह से उन्होंने बीएसएफ रेंज को 50 किलोमीटर तक बढ़ाया है| कैप्टन ने कहा कि पंजाब इंटेलीजेंस, रॉ और सभी इंटेलीजेंस एजेंसी सूचना साझा करती हैं। कैप्टन ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से पंजाब संवेदनशील राज्य है। यहां ड्रोन के जरिए ड्रग्स की तस्करी हो जाती है, स्लीपर सेल, खालिस्तान, आईएसआई जैसी गतिविधियां होती हैं|