पंजाब के सीएम दिल्ली, दिल्ली के सीएम पंजाब: चुनाव सर पर, कैप्टन की नई पार्टी की घोषणा से कांग्रेस में मची खलबली
Punjab CM Delhi Delhi CM Punjab
चुनाव सर पर, कैप्टन की नई पार्टी की घोषणा से कांग्रेस में मची खलबली
Punjab CM Delhi Delhi CM Punjab: चंडीगढ़। पंजाब की सियासत इस समय पूरे चरम पर है। जब से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दिया है, तब से पंजाब की राजनीति में हर रोज उफान आ रहे है। हालात ऐसे बन गये है कि एक तरफ तो चुनाव सर पर आ खड़े हो गये हैं, जहां पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंंजाब में अपनी पार्टी की ताकत बढ़ाने के लिए पंजाब के चक्कर लगा रहे हैं, वहीं पर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पार्टी की घोषणा के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दिल्ली के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
वहीं, पर पंजाब को लेकर कांग्रेस हाईकमान काफी पशोपेश में है। दो दिन पूर्व ही पंजाब के भूतपूर्व मंत्रियों ने राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्हें खुलकर बताया कि जब वे कांग्रेस के वफादार सिपाही रहे तो उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल क्यों नहीं किया गया? इधर हाईकामान ने भी मंख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दिल्ली बुलाया और उनसे गत दिवस पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नई पार्टी के गठन करने की संबंध में की गई घोषणा व अन्य मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के अलावा आगामी चुनाव के संबंध में दिल खोलकर बात की। दिल्ली सूत्रों के अनुसार, इस समय कांग्रेस हाईकमान पंजाब की राजनीति को लेकर पशोपेश में है। वह इस समस्या को ठोस हल निकालने की कोशिश कर रही है।
वही वीरवार को पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक करनी थी, लेकिन वह क्यों नहीं हो पाई उसके बारे में भी अलग-अलग तर्क निकलकर आ रहे हैं। जहां पर राजनीतिक विश्लेषकों को मानना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पार्टी हाईकमान की तरफ से दबाव डाला जा रहा है कि वह कोई ऐसा कदम न उठाए जिससे पार्टी को नुकसान हो। दूसरी ओर कैप्टन के समर्थकों का कहना है कि कंद्रीय मंत्री अमित शाह दिल्ली से बाहर थे इसलिए उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। फिलहाल ये सभी ये सभी बात गर्भ में है कि आने वाले समय में पंजाब की राजनीति में काफी उथल-पुथल होने की संभावना है।