Punjab CM Channi letter to PM Modi

Punjab CM चन्नी का PM Modi को खत, जानिए क्या है पूरा माजरा

Punjab CM Channi letter to PM Modi

Punjab CM Channi letter to PM Modi

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खत लिखा है| इस खत में सीएम चन्नी ने पीएम मोदी से कोरोना के कारण लोगों की खराब अवस्था पर बात की है| सीएम चन्नी ने कहा है कि कोरोना के कारण जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनके परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाए| सीएम चन्नी ने कहा कि 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि पर्याप्त नहीं है। इसके साथ ही सीएम चन्नी ने एक और बात कही, उन्होंने खत में लिखा कि इस राशि में राज्य सरकार की तरफ से  जो 25% हिस्सा जाना है वह देने के लिए उनकी सरकार तैयार है| बतादें कि, चन्नी ने पीएम मोदी को भेजे गए खत को ट्वीट किया है|

ऐसे समय में मदद तो करनी ही होगी, यह जिम्मेदारी है ...

इस खत में चरणजीत सिंह चन्नी ने लिखा कि कोरोना वायरस ने देश की एक बड़ी आबादी को प्रभावित किया है। असमय लोगों की मौत हो गई, व्यापार बंद हो गए, लोग पलायन के लिए मजबूर हो गए और निजी अस्पतालों में महंगे इलाज की वजह से लोग सड़कों पर आ गए। कई परिवारों के पास से उनकी सेविंग खत्म हो चुकी है और उनपर एक बड़ा कर्ज भी है।

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने खत में लिखा है कि कोरोना से संकटग्रस्त हुए नागरिकों को सम्मान के साथ जीने में मदद करने के लिए यह कदम उठाना हमारी जिम्मेदारी बनती है| जरुरत के समय में हमें अपने नागरिकों की सहायता हर हाल में करनी चाहिए| चन्नी ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार भी नागरिकों के लिए ऐसा ही कुछ करेगी|