पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: निर्वाचन आयोग का एक्शन- पंजाब के 7 आईजी सहित 10 सीनीयर पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले
- By Vinod --
- Tuesday, 18 Jan, 2022
Punjab Assembly Election 2022: Election Commission's Action- Transfer of 10 Senior Police Officers i
चंडीगढ़, 18 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विधान सभा चुनावों के मददेनजर मंगलवार को पंजाब के 7 इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस (आईजीपी) और तीन अन्य सीनीयर पुलिस अधिकारियों के तबादले किये है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. एस करुणा राजू ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने आई.जी.पी. गुरिन्दर सिंह ढिल्लों, आई.जी.पी जसकरन सिंह और आई.जी.पी. मुखविन्दर सिंह छीना के तबादले पंजाब पुलिस हैडक्वाटर में कर दिया है। जब कि अरुण पाल सिंह को आईजीपी जालंधर रेंज, शिवे कुमार वर्मा को आई.जी.पी बठिंडा रेंज, राकेश अग्रवाल को आई.जी.पी. पटियाला रेंज और प्रदीप कुमार यादव को आई.जी.पी. फरीदकोट रेंज के तौर पर नियुक्त किया गया है।
इसी तरह सुरजीत सिंह को डी.आई.जी. विजीलैंस ब्यूरो और कुलजीत सिंह को ए.आई.जी. ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन पंजाब लगाया गया है। जब कि जुगराज सिंह को सहायक कमांडैंट 75वीं बटालियन पी.ए.पी.जालंधर तैनात किया गया है।
डॉ. राजू ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने पंजाब में डीएसपी रैंक के 19 अधिकारियों के तबादले भी किये हैं।
2 डिप्टी कमिशनरों और 8 एसएसपी के तबादले
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआइ) ने आगामी पंजाब विधान सभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को पंजाब में दो डिप्टी कमिशनरों-कम -जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओज़) और आठ सीनियर पुलिस कप्तानों (एसएसपीज) के तबादले किये हैं। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने गिरीश दियालन को डी.सी.-कम-डी.ई.ओ फिरोजपुर नियुक्त किया है, जबकि विनीत कुमार बठिंडा के नये डी.सी.-कम-डी.ई.ओ. होंगे। इसी तरह निर्वाचन आयोग ने हरजीत सिंह को एसएसपी एस.ए.एस नगर, ध्रमुन. एच निम्बले को एस.एस.पी होषियारपुर, पाटिल केतन बालीराम को एसएसपी लुधियाना ग्रामीण, दीपक हिलोरी को एसएसपी अमृतसर ग्रामीण, गुलनीत सिंह खुराना को एसएसपी तरन तारन, अमनीत कौंडल को एसएसपी बठिंडा, सन्दीप कुमार मलिक को एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब और सरताज सिंह चाहल को एसएसपी फतेहगढ़ साहिब नियुक्त किया गया है।