Punjab: Robbery of 16 lakhs in broad daylight in PNB Bank in Jalandhar, took away CCTV's DVR

पंजाब: जालंधर में दिनदहाड़े पीएनबी बैंक में 16 लाख की डकैती, सीसीटीवी की डीवीआर ले गए साथ

पंजाब: जालंधर में दिनदहाड़े पीएनबी बैंक में 16 लाख की डकैती, सीसीटीवी की डीवीआर ले गए साथ

Punjab: Robbery of 16 lakhs in broad daylight in PNB Bank in Jalandhar, took away CCTV's DVR

जालंधर। पंजाब के जालंधर शहर में बुधवार को पीएनबी बैंक हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने 16 लाख की डकैती डाली। ग्रीन मॉडल टाउन स्थित पीएनबी बैंक की ब्रांच में वारदात अंजाम दी गई। नकाबपोश लुटेरे धारदार हथियार लेकर बैंक में घुसे थे। बदमाशों ने बैंक खुलते ही एंट्री की और बैंक के दरवाजे अंदर से बंद कर लिए। बैंक के स्टाफ को हथियारों की नोक पर लेकर स्ट्रॉन्ग रूम की चाबियां छीन ली और कैश बैग में भर लिया।

लुटेरे जाते-जाते बैंक में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए। शहर के सबसे पॉश एरिया में डकैती की वारदात के बाद हडक़ंप मच गया। बदमाशों के फरार होने के बाद बैंक स्टाफ ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प?ताल की। इलाके की नाकाबंदी भी करा दी गई है। गाडय़िों की चेकिंग की जा रही है और लुटेरों को तलाशा जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है।

पीएनबी बैंक में लूट की जांच के लिए आए पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि लुटेरों के पास सिर्फ धारदार हथियार ही नहीं थे, बल्कि देसी कट्टे भी थे। बैंक में तीन लुटेरे घुसे थे, जिन्होंने नकाब पहन रखे थे। लुटेरे बैंक खुलते ही दाखिल हो गए और स्टाफ पर हथियार तान कर 16 लाख 93 हजार रुपए लूट कर ले गए।

लुटेरे साथ में बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले गए हैं, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बेशक लुटेरे मेन सीसीटीवी की डीवीआर ले गए हैं, लेकिन बैंक में कुछ खुफिया कैमरे भी लगे हुए हैं। उनकी फुटेज खंगालने के लिए पुलिस की एक्सपर्ट टीम आ रही है। इसके अलावा लुटेरों को पकडऩे के लिए पीएनबी बैंक के आसपास लगे सभी सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज आज की ही नहीं, बल्कि कुछ दिन पुरानी भी खंगाली जाएगी ताकि पता चल सके कि क्या लुटेरों ने बैंक की रेकी की थी? वे किस रास्ते से आए और किस रास्ते से गए, सारी मूवमेंट देखी जाएगी।

सुबह बैंक में घुसते ही लुटेरों ने सबसे पहले बैंक के कैशियर को निशाने पर लिया और उससे चाबियां लेकर कैश लूट ले गए। बैंक जिस क्षेत्र में स्थित है, यह इलाका शहर के सबसे पॉश और सुरक्षित इलाकों में से एक है। मॉडल टाउन को अमीरों या उच्च वर्ग का एरिया भी कहा जाता है। इस क्षेत्र के लोगों के बैंक में ही बने लॉकरों में करोड़ों के कीमती आभूषणों से लेकर कई दस्तावेज जमा कराए हुए हैं। लुटेरे बैंक में कैश लूट कर ही चले गए। यदि कहीं लॉकरों तक पहुंच जाते तो कई लोगों का बड़ा नुकसान हो सकता था। लूट की घटना की खबर सुनते ही बहुत सारे लोग, जिनके बैंक में लॉकर हैं, मौके पर पहुंचे और अपने लॉकरों के बारे में जानकारी ली।

हैरानी की बात है कि शहर के सबसे पॉश एरिया के बैंक में सुरक्षा गार्ड ही नहीं था। एडीसीपी सुहेल कासिम मीर से बैंक के सुरक्षा गार्ड के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं है। एक साफ सफाई के लिए रखा केयर टेकर ही सारी व्यवस्था देखता है। सुबह जब उसने बैंक खोला और साफ सफाई की। उसी वक्त लुटेरे बैंक में उसके साथ घुस गए थे। उसे हथियार की नोक पर कोने में बिठा दिया। उन्होंने कहा कि तीन नकाबपोश बैंक में घुसे थे, जबकि आशंका है कि एक उनका साथी बाहर भी था। बहरहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।