बरवाला में देह व्यापार: पुलिस ने डिकॉय कस्टमर बनाकर मारा छापा; मैनेजर गिरफ्तार

बरवाला में देह व्यापार: पुलिस ने डिकॉय कस्टमर बनाकर मारा छापा; मैनेजर गिरफ्तार

बरवाला में  देह व्यापार: पुलिस ने डिकॉय कस्टमर बनाकर मारा छापा; मैनेजर गिरफ्तार

बरवाला में देह व्यापार: पुलिस ने डिकॉय कस्टमर बनाकर मारा छापा; मैनेजर गिरफ्तार

हिसार
बरवाला पुलिस ने देह व्यापार की सूचना पर हिसार रोड स्थित एक कैफे पर छापा मारा। पुलिस ने छापे के बाद कैफे और होटल के संचालक हिसार के वाल्मीकि मोहल्ला वासी रोहित के खिलाफ देह व्यापार सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। कुछ ही दिन में महाराजा होटल और कैफे पर पुलिस ने तीसरी बार कार्रवाई की है और यहां पर गलत काम होते हुए पाया गया है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखजीत के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि महाराजा होटल एवं कैफे पर जिस्मफरोशी का धंधा करवाया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने टीम तैयार कर वहां पर छापा मारा। टीम ने पहले एक नकली ग्राहक को 500 रुपए देकर होटल में भेजा। नकली ग्राहक से होटल मैनेजर ने 500 रुपए लेकर इंतजार करने के लिए कहा। कुछ ही देर बाद मैनेजर ने एक युवती को वहां पर बुलाया और ग्राहक की मांग पूरी करने के लिए कहा। इसके बाद ग्राहक ने पुलिस टीम को इशारा कर दिया और टीम ने मौके से मैनेजर को जिस्मफरोशी करवाते हुए गिरफ्तार कर लिया। टीम ने वहां से चार महिलाओं को भी हिरासत में लिया है जो दूसरे राज्य की हैं और उनसे यहां पर धंधा करवाया जा रहा था।