बुुजुर्ग से प्रॉपर्टी डीलर ने बुजुर्ग से की मारपीट, देखें क्या बना मामला
Property dealer beat up elderly
फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट हुई। वारदात को वीडियो सामने आने के बाद मामला एसपी के संज्ञान में आया। इसके बाद एसपी के निर्देशानुसार बुधवार को शहर पुलिस ने दोनों पक्षों को छानबीन के लिए पुलिस थाने बुलाया। मारपीट का आरोप 10 लाख रुपए के लेन देन के विवाद में एक प्रॉपर्टी डीलर पर है। बुजुर्ग के बेटे ने उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत दी है।
फतेहाबाद की राजीव कॉलोनी निवासी संजय ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि प्रॉपर्टी डीलर सुरेंद्र गोदारा और उसके पिता लीला कृष्ण साथ मिलकर काम करते हैं। सुरेंद्र उनके पड़ौस में रहता है और खुद को लीला का मुंह बोला बेटा बताता रहा। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम उसके पिता करते थे।
दोनों में समझौता था कि सौदे में मिलने वाला कमीशन दोनों आपस में बांटेंगे। संजय का आरोप है कि सुरेंद्र ने उसके पिता का कमीशन हड़प लिया। साथ ही 10 लाख रुपए एक प्लाट दिलाने की बात कह कर उससे ले लिए। बाद में उसे न तो प्लाट दिलाया और न ही कमीशन व लिए गए 10 लाख रुपए लौटाए।
सुरेंद्र ने पिछले महीने 11 जनवरी को उसके पिता लीला कृष्ण को रुपए देने की बात कह कर अपने कार्यालय में बुला लिया। इसके बाद कार्यालय का शटर बंद करके उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। घटना के बाद से ही उसका पिता बुरी तरह से डरा हुआ है और उससे ठीक से चला भी नहीं जा रहा। उसने एसपी से आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। साथ ही एक शिकायत सीएम विंडो पर भी दी गई है।
संजय की ओर से शिकायत के साथ एसपी को कार्यालय में लगे CCTV की एक फुटेज भी सौंपी गई है। इसमें साफ दिखाई देता है कि सुरेंद्र के साथ बुजुर्ग लीला कृष्ण बैठा है। दोनों के बीच बातचीत हो रही है। इसी बीच कृष्ण अपनी कुर्सी से उठता है और पास बैठे बुजुर्ग कसे थप्पड़ जडऩे शुरू कर देता है। ऐसा वह एक बार नहीं बल्कि कई बार करता है। इसके बाद वह बुजुर्ग को उठा कर गेट की तरफ ले जाता है और फिर नीचे गिरा कर भी उससे मारपीट करता है।
फतेहाबाद के एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने मारपीट की इस शिकायत को कार्रवाई के लिए थाना शहर पुलिस को भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार को दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। थाने में दोनों पक्षों की पंचायत चल रही है।