फतेहगढ़ जिला जेल में कैदियों ने किया बवाल, एक मरा
Prisoners created ruckus in jail
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फतेहगढ़ जिला जेल में रविवार को कैदियों ने जमकर बवाल काटा और तोडफ़ोड़ एवं आगजनी की। इस घटना में घायल एक कैदी की मृत्यु हो गयी। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि फतेहगढ़ जिला जेल में पथराव के दौरान गम्भीर रूप से घायल हुये एक बन्दी की सैफई अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। उसका शव वापस लाकर देर सांयकाल पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू हुई।
उन्होने बताया कि राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जैनापुर का निवासी शिवम फतेहगढ़ जिला जेल में एक मामले में विचाराधीन बन्दी था। आज जिला जेल में हुये बवाल के दौरान भीषण पथराव में उसके गम्भीर रूप से घायल होने पर उसे सैफई अस्पताल के ले जाया जा रहा था कि तभी उसकी रास्ते में मौत हो गयी।
इधर कानपुर परिक्षेत्र के डीआईजी जेल वी.पी. त्रिपाठी सायंकाल जिला जेल फतेहगढ़ हुये घटनाक्रम जांच करने के लिये मौके पर पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बवाल की शुरूआत तब हुयी जब कैदियों को सूचना मिली कि अस्पताल में भर्ती टीबी से ग्रसित एक कैदी की मौत हो गयी है। उपद्रवी कैदियों का आरोप है कि जेल प्रशासन ने बीमार कैदी के इलाज में लापरवाही बरती है। बंदियों ने जमकर बवाल काटा और तोडफ़ोड़ एवं पथराव शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि जेल में हालात फिलहाल काबू में है। तनाव को देखते हुये जेल परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है।