रोडवेज की बसों में नहीं चलेंगे प्रेशर हॉर्न

रोडवेज की बसों में नहीं चलेंगे प्रेशर हॉर्न

रोडवेज की बसों में नहीं चलेंगे प्रेशर हॉर्न

रोडवेज की बसों में नहीं चलेंगे प्रेशर हॉर्न

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य परिवहन की सभी बसों में प्रेशर हॉर्न के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इस संबंध में रोडवेज के सभी जिला महाप्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 
हरियाणा सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पहले भी इस संबंध में निर्देश जारी किए जा चुके हैं लेकिन पिछले कुछ समय से हरियाणा रोडवेज की बसों में चालकों द्वारा प्रेशर हॉर्न इस्तेमाल किए जाने की सूचना आ रही थी। 
जिसके चलते यह आदेश नए सिरे से जारी किए गए हैं।
परिवहन विभाग निदेशालय द्वारा रोडवेज के सभी जिला महाप्रबंधकों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि उनके अधिकार क्षेत्र में कोई भी चालक प्रैशर हॉर्न का इस्तेमाल न करें। महाप्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह समय-समय पर बसों की जांच करें। अगर कोई चालक प्रैशर हॉर्न का इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए। इस कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजना अनिवार्य है।