Prashant Kishor with Punjab CM Channi

खबर पंजाब से: अब कांग्रेस हाईकमान का CM चन्नी को यह आदेश, राजनीति की नई खबर पढ़िए

Prashant Kishor with Punjab CM Channi

Prashant Kishor with Punjab CM Channi

दिग्गज राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अभी हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया था| कहा था कि राहुल गांधी BJP की ताकत नहीं पहचान रहे हैं| वह यह समझ ही नहीं पा रहे हैं कि बीजेपी आज खड़ी कहां है| बरहाल, अब लगता है कि कांग्रेस प्रशांत किशोर के इस बयान पर हरकत में आई है| क्योंकि ऐसी खबर आ रही है कि कांग्रेस पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर से चुनाव रणनीति बनवाएगी| खबर है कि कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को प्रशांत किशोर के साथ पंजाब की चुनावी रणनीति बनाने की बात कही है|

बता दें कि, कांग्रेस हाईकमान को यह डर लगा हुआ है कि जिस प्रकार से चुनाव के नजदीकी दिनों में पंजाब कांग्रेस में आंतरिक कलह मची वह कहीं चुनावी माहौल बिगाड़ न दे| कांग्रेस हर हाल में पंजाब की सत्ता में फिर से आना चाहती है| लेकिन अबकी बार उसके लिए बड़ी चुनौती है, क्योंकि पहले भाजपा, अकाली और आप केवल विरोध में थी, मगर अब कैप्टन का कांग्रेस से अलग हो जाना और अपनी नई पार्टी बना लेना... इससे सियासी समीकरण बदलता दिख रहा है। हालांकि, अब देखना यह होगा कि राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर क्या करते हैं?

कैप्टन के प्रधान सलाहकार रह चुके हैं प्रशांत किशोर ....

आपको बता दें कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार रह चुके हैं| प्रशांत किशोर ने प्रधान सलाहकार पद से अचानक से इस्तीफा दे दिया था। प्रशांत किशोर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर कहा था कि वह सार्वजनिक जीवन में सक्रिय राजनीतिक भूमिका से अस्थायी तौर पर ब्रेक चाहते हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह को लिखे पत्र में प्रशांत किशोर ने कहा था, 'मैं सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका से अस्थायी ब्रेक चाहता हूं। इसलिए मैं आपके प्रधान सलाहकार के रूप में जिम्मेदारियों को संभालने में सक्षम नहीं हूं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करने की कृपा करें।' प्रशांत किशोर ने आगे लिखा, 'आगे मुझे क्या करना है, यह तय करना बाकी है। मुझे इस पद के लिए चुनने पर आपका शुक्रिया।'

कांग्रेस में शामिल होने की थीं अटकलें .....

पिछले दिनों प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की बात चल रही थी| दिल्ली पहुंचकर किशोर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राहुल और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी।

प्रशांत किशोर की बीजेपी पर गजब की भविष्यवाणी .....

प्रशांत किशोर हाल ही में गोवा में एक कार्यक्रम में बीजेपी पर गजब की भविष्यवाणी करते नजर आये थे| सके साथ ही प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी नसीहत दे डाली थी| प्रशांत किशोर  बीजेपी पर अच्छी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि बीजेपी अब सियासत में एक बड़ी ताकत है और यह लंबे समय तक डगमगाने वाली नहीं...| दरअसल,  प्रशांत किशोर ने कहा कि 'बीजेपी भारतीय राजनीति का केंद्र बनने जा रही है... चाहें वह जीते या चाहें वह हारे, बीजेपी अब वैसी है जैसे कांग्रेस आजादी के बाद अपने शुरुआती 40 सालों में थी। बीजेपी कहीं नहीं जाने वाली| किशोर ने कहा कि एक बार जब आप राष्ट्रीय स्तर पर 30 प्रतिशत+ वोट हासिल कर लेते हैं तो आपका वजूद इतनी जल्दी हटता नहीं....

किशोर ने आगे कहा कि 'इसलिए आप कभी भी इस वहम में न रहें कि लोग नाराज हो रहे हैं और वे मोदी को उखाड़ फेंकेंगे। हो सकता है कि वे मोदी को उखाड़ फेंके लेकिन बीजेपी कहीं नहीं जा रही। किशोर ने यहां तक कह दिया कि वह रहेगी और अगले कई दशकों तक रहेगी...। बीजेपी जल्दी नहीं जाने वाली|

राहुल गांधी को भी नसीहत ....

इसी बीच प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को नसीहत देने का भी काम कर दिया| प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल गांधी के साथ एक बड़ी समस्या है, वह सोचते हैं कि बस कुछ वक्त की बात है, लोग बीजेपी और नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकेंगे। यह नहीं होने वाला है।