राजनीतिक हलचल: PM मोदी ऐसे हैं... PM मोदी वैसे हैं, प्रशांत किशोर ने की जमकर तारीफ, Congress पर छोड़े तीखे तीर
Prashant Kishor praises PM Modi
राजनीतिक गलियारों में हलचल का सिलसिला बदस्तूर जारी रहता है| लेकिन राजनीतिक गलियारों में जब बात प्रशांत किशोर की होने लग जाए तो फिर राजनीतिक हलचल कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है| दरअसल, राजनीति और चुनावी रणनीति बनाने में माहिर माने जाने वाले प्रशांत किशोर की एक ताजा खबर सामने आई है| हाल ही के कुछ दिनों में अपने बयानों से बेहद चर्चा में रहने वाले प्रशांत किशोर ने एक बार फिर एक धमाकेदार बयान दिया है| बतादें कि, प्रशांत किशोर पिछले कुछ समय से कांग्रेस पर खुलकर बहुत कुछ बोल रहे हैं और सबसे चौकाने वाली बात यह है कि इस बीच वह बीजेपी, खासकर पीएम मोदी की तारीफ में अपने शब्द बयां करते नजर आते हैं|
अब क्या कहा प्रशांत किशोर ने?
दरअसल, एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर कांग्रेस पर निशाना साधते नजर आये| प्रशांत किशोर ने कहा कि1984 के बाद कांग्रेस को अकेले अपने दम पर एक भी आम चुनाव में जीत नहीं मिली है और खासकर बीते दस साल में कांग्रेस को 90 फीसदी चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है| कांग्रेस नेतृत्व को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। किशोर ने आगे कहा कि कांग्रेस में अब पार्टी का अध्यक्ष बाहर का होना चाहिए| परिवार से हटकर कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हो|
ट्वीट, प्रेस मीट और कैंडल मार्च से बीजेपी को नहीं हरा सकते ....
प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके, उन्होंने कांग्रेस पर अपने तीखे शब्दों को जारी रखा| किशोर ने कहा कि केवल ट्वीट और प्रेस मीट और कैंडल मार्च के जरिए भाजपा को नहीं हराया जा सकता है| आप ये भूल जाईये| राजनीति में अब भाजपा काफी मजबूत स्थिति में है और आगे एक लम्बे समय तक उसकी मजबूती को हिला पाना हल्की रणनीति से तो कतई सहज नहीं है|
PM मोदी ऐसे हैं... PM मोदी वैसे हैं ....
इस दौरान प्रशांत किशोर पीएम मोदी की रणनीति पर तारीफ के पुल बांधें| उनकी तारीफ की| प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में एक बड़ी अच्छी आदत है कि वह सभी की सुनते हैं और इसके साथ ही एक सबसे बड़ी ताकत उनमें यह है कि उन्हें पता है कि किसे क्या चाहिए| किसको क्या जरुरत है|
हाल ही में दिया था कांग्रेस पर यह बयान ...
हाल ही में प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा था कि 'कांग्रेस जिस विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती है और जो उसका स्थान है, वह एक मजबूत विपक्ष के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। लेकिन कांग्रेस का नेतृत्व किसी विशेष का ईश्वरीय अधिकार नहीं है खासकर तब जब पार्टी पिछले 10 वर्षों में 90 प्रतिशत से ज्यादा चनावों में हार चुकी हो। इसके साथ ही आगे अंत में किशोर ने कहा कि विपक्षी नेतृत्व लोकतांत्रिक तरीके से तय हो|
इससे पहले गोवा के एक कार्यक्रम में बीजेपी को बताया था मजबूत .....
प्रशांत किशोर इससे पहले गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि बीजेपी कई दशकों तक कहीं जाने वाली नहीं है लेकिन राहुल गांधी हैं कि समझते ही नहीं। किशोर ने कहा - 'बीजेपी भारतीय राजनीति का केंद्र बनने जा रही है...वह भले जीते या हार जाए, लेकिन अब वह वैसी ही है जैसे कांग्रेस आजादी के बाद अपने शुरुआती 40 सालों में थी। बीजेपी कहीं नहीं जा रही हैं। एक बार आप राष्ट्रीय स्तर पर 30 प्रतिशत+ वोट हासिल कर लेते हैं तो आप इतनी जल्दी नहीं जाते।'
पीके ने कहा था, 'आप कभी भी इस वहम में न रहें कि लोग नाराज हो रहे हैं और वे मोदी को उखाड़ फेंकेंगे। हो सकता है कि वे मोदी को उखाड़ फेंके लेकिन बीजेपी कहीं नहीं जा रही। वह यही रहेगी...अगले कई दशकों तक रहेगी...। दरअसल दिक्कत शायद राहुल गांधी के ही साथ है। वह सोचते हैं कि बस कुछ वक्त की बात है|