‘प्रधानमंत्री आवास योजना, से हो रहा गरीबों का सपना साकार
‘प्रधानमंत्री आवास योजना, से हो रहा गरीबों का सपना साकार
लखनऊ, 04 जनवरी 2022
हर एक नागरिक का यही सपना होता है कि उसका भी अपना एक पक्का मकान हो, पर निर्धनता एवं गरीबी के कारण सभी का यह सपना पूर्ण नही हो पाता था। देश एवं प्रदेश की सरकार द्वारा ऐसे गरीब असहाय जिनके पास अपने परिवार को रखने के लिए पक्का मकान नही था, गरीबी और निर्धनता के कारण अपना आशियाना बनाने में असमर्थ थे और उनका परिवार झोपड़ पट्टी में रहने के लिए विवश था, के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना‘ संचालित की जा रही। प्रधानामंत्री आवास योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से गरीब, असहाय लोगों को आशियाना उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उनका सपना साकार हो रहा है।
जनपद बस्ती के अन्तर्गत वार्ड न0 02, कुंवर नगर, हर्रैया के निवासी गुड्डू पुत्र परमानन्द का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत आवास स्वीकृत होने पर मै काफी खुश हुआ और ऐसा लगा कि जन्मो का सपना पूरा हुआ हो। पहले मेरा घर खपरैल का था एवं बारिश के मौसम में बहुत दिक्कत व कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। इसी बीच मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बारे में पता चला और मैने इसका आवेदन डूडा कार्यालय पर जाकर जमा किया। आवास योजना का लाभ मिलने के बाद मुझे पहली किश्त की धनराशि खाते में प्राप्त हुयी और मैने तत्काल निर्माण कार्य शुरू करा दिया। तत्पश्चात द्वितीय एवं तृतीय किश्त भी हमारे खाते में आ गई, जिससे हमने अपना आवास बनवाया। अब हमारा घर पक्का हो गया है, जिसके कारण अब हमारा परिवार जाड़ा, गर्मी एंव बरसात से सुरक्षित हो गया है। इसके लिए हम मा0 प्रधानमंत्री जी और प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी को आभार व्यक्त करते है।