काफी बड़ा कदम: खुश हो जाएं पंजाब के बिजली उपभोक्ता, दिवाली पर CM चन्नी ने कर दी बल्ले-बल्ले
Power unit rate cut in Punjab
Power unit rate cut in Punjab : पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं को दिवाली पर यहां की सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिल गया है| पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली के प्रति यूनिट में तीन रूपए की कटौती का बड़ा ऐलान किया| चरणजीत सिंह चन्नी ने बताया कि हर स्लैब पर 3 रुपए प्रति यूनिट की कटौती की गई है। यानि आप प्रति यूनिट पर जिस रेट को अभी पेय कर रहे थे उसमें अब 3 रुपए प्रति यूनिट की कटौती हो गई है|
चुनाव नजदीक और यह बड़ा दांव....
पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में चन्नी सरकार का यह बड़ा कदम कांग्रेस पार्टी की तरफ से बड़ा सियासी दांव माना जा रहा है|