डीसी के आदेशों की उल्लंघन करने पर पुलिस ने रामलीला/ दशहरा कमेटी के सदस्यों के खिलाफ कर दी कार्रवाई
डीसी के आदेशों की उल्लंघन करने पर पुलिस ने रामलीला/ दशहरा कमेटी के सदस्यों के खिलाफ कर दी कार्रवाई
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। शुक्रवार को शहर में दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वही हाल ही में यूटी प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर पटाखे चलाने को लेकर पाबंदी लगाई गई थी। जबकि भाजपा बोल रही थी नहीं होगी कार्रवाई लेकिन डीसी के आदेशों की उल्लंघन करने पर पुलिस ने रामलीला/ दशहरा कमेटी के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई कर मामले दर्ज कर लिए हे ।शहर में 15 अक्टूबर को दशहरे पर्व के दौरान अलग-अलग सेक्टरों में मनाए गए दशहरे पर्व पर रावण के पुतलों में पटाखे चलाए गए थे। जिसको लेकर पुलिस ने डीसी की आदेशों की उल्लंघन करने को लेकर कुछ अज्ञात और दशहरा कमेटी के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की है।
केस नबर एक।
जानकारी के मुताबिक थाना 17 पुलिस ने 15 अक्टूबर को सेक्टर 17 स्थित सर्कस ग्राउंड में पटाखे चलाने को लेकर अज्ञात के खिलाफ डीसी के आदेशों की उल्लंघन करने को लेकर धारा 188 के तहत कार्रवाई की है।
केस नबर दो।
थाना 26 पुलिस ने सेक्टर 28 स्थित दशहरा कमेटी द्वारा दशहरा ग्राउंड में डीसी के आदेशों की उल्लंघन और पटाखे चलाने को लेकर पुलिस ने आरोपी मनु और दशहरा कमेटी के सदस्यों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की।
केस नबर तीन।
थाना 26 पुलिस ने प्रशासन के आदेशों की उल्लंघन करने को लेकर और पटाखे बजाने को लेकर 2/3 अज्ञात लोगों के खिलाफ 15 अक्टूबर को ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स बापू धाम कॉलोनी सेक्टर 26 में दशहरा ग्राउंड में पटाखे चलाने को लेकर पुलिस ने मामले में धारा 188 और सेक्शन 55 एंड 56 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत करवाई।
केस नबर चार।
थाना 26 पुलिस ने सेक्टर 27 स्थित बैंक के सामने 15 अक्टूबर दशहरे पर्व पर डीसी के आदेशों की आदेशों के उल्लंघन करने को लेकर और पटाखे चलाने को लेकर आरोपी नसीम के खिलाफ धारा 188 के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है।
केस नबर 5
थाना इंडस्ट्रीएल एरिया पुलिस ने सेक्टर 29 स्थित रामलीला ग्राउंड में डीसी के आदेशों के उल्लंघन करने को लेकर और पटाखे चलाने को लेकर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।
केस नबर 6
थाना मनीमाजरा पुलिस ने डीसी के आदेशों की उल्लंघन करने को लेकर आरोपी मदनलाल प्रधान मणिमाजरा क्लब और जनरल सेक्रेटरी नवदीप और अन्य मेंबर्स के खिलाफ प्रशासन के आदेशों की उल्लंघन करने को लेकर दशहरे पर्व पर हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट मणिमाजरा ग्राउंड में पटाखे चलाने को लेकर धारा 188, 34 के तहत कार्रवाई की है।
केस नबर 7
थाना आईटी पार्क पुलिस ने डीसी के आदेशों की उल्लंघन करने को लेकर और सुभाष नगर दशहरा ग्राउंड में पटाखे चलाने को लेकर सोसाइटी और रामलीला दशहरा कमेटी के खिलाफ डीसी के आदेशों की उल्लंघन करने को लेकर 188 के तहत कार्रवाई की है।
केस नबर 8
थाना 34 पुलिस ने सेक्टर 34 स्थित दशहरा ग्राउंड में प्रशासन के आदेशों की उल्लंघन करने को लेकर सेक्टर 20 रामलीला कमेटी के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की।
केस नबर 9
पुलिस ने प्रशासन के आदेशों की उल्लंघन करने को लेकर और बिना इजाजत के पटाखे बेचने को लेकर शॉप नंबर दो गर्ग जनरल स्टोर गांव अटवा सेक्टर 42 के संजीव कुमार के खिलाफ धारा 51बी डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत कार्रवाई की।
केस नबर 10
थाना मलोया पुलिस ने डीसी के आदेशों की उल्लंघन करने को लेकर यूथ क्लब दशहरा कमेटी के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की आरोप है कि मलोया के स्टेडियम ग्राउंड में कमेटी की तरफ से आदेशों की उल्लंघन करने को लेकर दशहरे पर्व पर पटाखे चलाए गए। पुलिस ने कार्रवाई की।