थाना-मौली जागरा पुलिस ने हेरोइन की तस्करी करने वाले तस्कर को किया काबू, 12.43 ग्राम हेरोइन की बरामद

थाना-मौली जागरा पुलिस ने हेरोइन की तस्करी करने वाले तस्कर को किया काबू, 12.43 ग्राम हेरोइन की बरामद

थाना-मौली जागरा पुलिस ने हेरोइन की तस्करी करने वाले तस्कर को किया काबू

थाना-मौली जागरा पुलिस ने हेरोइन की तस्करी करने वाले तस्कर को किया काबू, 12.43 ग्राम हेरोइन की बरामद

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। यूटी पुलिस द्वारा शहर में नशे की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चला रखा है। चंडीगढ़ पुलिस नशे की तस्करी करने वाले आरोपी तस्करों को नशे की खेप समेत गिरफ्तार कर रही है। वही क्राइम ब्रांच के बाद अब थाना मौली जागरा पुलिस ने भी नशे की तस्करी करने वाले आरोपी तस्कर को हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान 26 साल मौली जागरा के रहने वाले सलीम के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि थाना मौली जागरा के प्रभारी इंस्पेक्टर जयवीर सिंह राणा की सुपरविजन में थाना पुलिस सोमवार रात को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस मौली जागरा स्थित अंडर ब्रिज सुंदर नगर ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स के पास पहुंची तो सामने से आ रहा शख्स पुलिस को देख कर पीछे की तरफ मुड़ गया। जब पुलिस को मामले में शक हुआ तो उसे रोककर पूछताछ की तो पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 12.43 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस मंगलवार को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी। बता दें कि इससे पहले भी थाना पुलिस द्वारा एनडीपीएस मामले में कई आरोपी तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है।