थाना 39 पुलिस ने नववर्ष को लेकर एरिया में लगाया नाका वाहनों की चेकिंग

थाना 39 पुलिस ने नववर्ष को लेकर एरिया में लगाया नाका वाहनों की चेकिंग

थाना 39 पुलिस ने नववर्ष को लेकर एरिया में लगाया नाका वाहनों की चेकिंग

थाना 39 पुलिस ने नववर्ष को लेकर एरिया में लगाया नाका वाहनों की चेकिंग

चंडीगढ़। नगर निगम चुनावों के बाद अब शहर में नववर्ष को लेकर चंडीगढ़ पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। पुलिस ने शहर में इसी कड़ी में नाके लगाकर आने जाने वाले वाहनों  चेकिंग की। वही साउथ/वेस्ट के एएसपी मृदुल के दिशा/ निर्देशो के चलते थाना 39 के प्रभारी इंस्पेक्टर जुलदान सिंह की टीम ने एरिया में नाका लगाकर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की। और नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए।  कई वाहन इंपाउंड भी किया गया  इसी दौरान थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जुलदान सिंह ने कहा कि नव वर्ष को मध्य नजर रखते हुए और सीनियर अधिकारियों के आदेशों के चलते शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में नाके लगाए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा खास तौर पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट के और हुल्लड़ बाजी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।