थाना-39 पुलिस ने गन्ने की जूस की रहेड़ी लगाने के साथ साथ कीमती साइकिल चोरी करने के मामले में आरोपी को किया काबू।

थाना-39 पुलिस ने गन्ने की जूस की रहेड़ी लगाने के साथ साथ कीमती साइकिल चोरी करने के मामले में आरोपी को किया काबू।

थाना-39 पुलिस ने गन्ने की जूस की रहेड़ी लगाने के साथ साथ कीमती साइकिल चोरी करने के मामले में आरोपी को किया काबू।

थाना-39 पुलिस ने गन्ने की जूस की रहेड़ी लगाने के साथ साथ कीमती साइकिल चोरी करने के मामले में आरोपी को

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। थाना-39 पुलिस ने गन्ने की जूस की रहेड़ी लगाने के साथ-साथ कीमती साइकिल चोरी करने के मामले में आरोपी को चोरी की गई कीमती साइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान 19 साल के करण के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि पकड़ा गया आरोपी गन्ने के जूस की रेहड़ी लगा करें एरिया में घूमता है। और घरों के बाहर खड़ी कीमती साइकिलो पर अपनी नजर रखता था। और मौका देख कर कीमती साइकिल चोरी कर उसे पार्कों के आसपास खड़ी कर देता था। और फिर चोरी की गई साइकिलो को ओलएक्स पर डाल कर सस्ते दामों पर 5 हजार रुपए में बेचता। आरोपी द्वारा चोरी की गई कीमती साइकिल जैसे ही उसने ओलएक्स पर डाली तो वही शिकायतकर्ता ने मंगलवार को देखा कि ओलएक्स पर डाली गई उसकी साइकिल है। पीड़ित ने पहचान कर आरोपी से संपर्क किया जैसे ही आरोपी से चोरी की गई साइकिल खरीदने के लिए इसे बुलाया तो जिसकी सूचना थाना 39 पुलिस को दी गई थी। मामले की सूचना पाते ही थाना 39 के प्रभारी इंस्पेक्टर जुलदान सिंह की सुपरविजन में बनाई गई टीम ने आरोपी को चोरी की गई कीमती साइकिल समेत दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस बुधवार को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर सकती है।