थाना 39 पुलिस ने मोबाइल फोन स्नेचिंग के मामले में आरोपी को किया काबू
थाना 39 पुलिस ने मोबाइल फोन स्नेचिंग के मामले में आरोपी को किया काबू
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। एक्टिव मोड में लगातार थाना-39 वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर पकड़ कर रही है। वही एक बार फिर थाना पुलिस ने एरिया से एक महिला का मोबाइल फोन स्नैचिंग के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान मलोया कॉलोनी के रहने वाले 20 साल के रवि के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि पीड़िता महिला 20 नवंबर को घर से बाहर सैर करने के लिए निकली थी। जैसे ही पीड़िता महिला सेक्टर 38/ 38 वेस्ट डिवाइडिंग रोड के पास पहुंची तो मोबाइल फोन पर पीड़िता महिला बात करती हुई जा रही थी. पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार शातिर आया। पीड़िता महिला का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया। जिसके चलते हड़कंप मच गया था। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए थे। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वही बुधवार को थाना 39 पुलिस को सूचना मिली थी की मोबाइल फोन स्नैचिंग करने वाला शातिर आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले की सूचना पाते ही थाना 39 के प्रभारी इंस्पेक्टर जुलदान सिंह की सुपरविजन में बनाई गई टीम ने आरोपी को धर दबोच लिया। और स्नैचिंग किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया अदालत ने आरोपी 14 दिन की न्यायकि हिरासत में भेज दिया।