पुलिस ने गैंगस्टर की निशानदेही पर हथियार बरामद किए
Police recovered weapons of gangster
Police recovered weapons of gangster: मोहाली। कुुराली पुलिस को एक गैंगस्टर से से हथियार बरामद किए है। गैंगस्टर रजनीश कुमार उर्फ प्रीत फगवाड़ा की निशानदेही पर मात्रा में हथियार बरामद किए है। वहीं, उससे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह जेल में बैठकर ही गैंगस्टर सुखी बिधिपुरिया को मारने /की योजना बना रहा था। उनकी योजना थी कि जैसे ही सुखी बिधिपुरिया को किसी अदालत में पेश किया जाएगा, उसी दौरान वारदात को अंजाम दिया जाएगा।
इसके लिए वह जेल से बाहर चल रहे अपने साथियों के संपर्क मे ंथा। एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने इसकी पुष्टि की है। आरोपी तीन पिस्तोल व 73 कारतूस बरामद हुए हैं। एसएसपी ने बताया कि थाना सिटी कुराली के एरिया में एक के बाद एक लूट की वारदाते हो रही थीं। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने गैंगस्टर रजनीश कुमार उर्फ प्रीत फगबाड़ा का नाम सामने आया था। इसके बाद पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। रजनीश कुमार उर्फ प्रीत फगवाड़ा से पूछताछ में सामने आया कि उसने सात 2014 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। उस समय से लेकर अब तक वह आपराधिक केसों में शामिल रहा है।
शुरू में सुक्खा काहलवां ग्रुप के के लिए काम करता था। सुखा काहलों की फेसबुक आईडी भी चलात था। सुखा काहलवां की मौत के बाद वह अपने साथियों के साथ जग्गू भगवानपुरिया रिगोह में शामिल हो गया था। उस पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ सहित विभिन्न राज्यों में जघन्य अपराधों जैसे हत्या, डकैती, बंदूक चलाने, नशीली दवाओं की तस्करी आदि केस दर्ज है। जग्गू भगवानपुरिया के कहने पर उसने अपने साथियों सहित जग्गू के करीब अंकुश खत्री को पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से भगाया था। इसके बाद उसने बाघा पुरानी निवासी एक व्यक्ति पर हमला किया था।