पुलिस को मिली कामयाबी, बददी में शराब की 34 पेटियों के साथ पकड़ा व्यक्ति
पुलिस को मिली कामयाबी, बददी में शराब की 34 पेटियों के साथ पकड़ा व्यक्ति
मानपुरा , 28 नवंबर। राजिंदर
बददी में रविवार को एक व्यक्ति की गाडी सें शराब की 34 पेटियों बरामद की गई। जिसके आधार पर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करके नबदीक पुलिस स्टेशन ले जलाकर आगे की कारवाही शुरु की दी है । डीएसपी बददी नवदीप सिंह ने बताया कि जब एसएचओ बदी दया राम जब अपनी टीम के साथ रविवार दस बजे रुटीन की पैट्रोलिंग कर रहे थे तो गैस प्लांट के पास एक गाड़ी का फोर हैड टूटा हुआ था । इसके साथ ही गाडी की पिछली डिगी भी दबी हुई थी । इस गाडी को शक के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार के अंदर से 34 पेटियां अग्रजी शराब, बीयर व जेसी मौके पर बरामद की गई। आरोपी को माौके पर गिरफ्तार किया गया है आरोपी की पहचान यादविंदर सिंह गांव जौहलूवाल टांडा, डाकखाना नानकपुर, तहसील कालका जिला पंचकूला हरियाणा के नाम से हुई है। एसएचओ दयराम ने बताया कि गाडी को आबकारी एवं कराधान अधिनियम के अंतर्गत जब्त कर मामला पंजीकृत किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि शराब की पेटियों को कहा से लाई गई है और कहां सप्लाई की जानी है।