पुलिस ने ऑटो पर जाली नंबर लगाकर घूमने वाले आरोपी को किया काबू

पुलिस ने ऑटो पर जाली नंबर लगाकर घूमने वाले आरोपी को किया काबू

पुलिस ने ऑटो पर जाली नंबर लगाकर घूमने वाले आरोपी को किया काबू

पुलिस ने ऑटो पर जाली नंबर लगाकर घूमने वाले आरोपी को किया काबू

चंडीगढ़। थाना मोली जगरा पुलिस ने ऑटो पर जाली नंबर लगाकर घूमने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान मोहाली के रहने वाले समरदीप सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि पकड़े गए आरोपी ने ऑटो पर टेंपरेरी नंबर लगा रखा था टेंपरेचर नंबर के बाद उसने ऑटो पर जाली नंबर लगा लिया। और एक व्यक्ति को बोला कि वह उसका ऑटो चलाने पर उसे प्रतिदिन के 250 रुपए ले कर देगा। और ऑटो चालक को पकड़े गए आरोपी ने ऑटो चलाने के लिए दे दिया। मंगलवार को थाना मौली जागरा के प्रभारी इंस्पेक्टर जयवीर सिंह राणा के सुपरविजन में थाना पुलिस एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस मक्खन माजरा गौशाला के पास पहुंची तो पुलिस ने शक के आधार पर ऑटो को रोककर उसे कागजात चेक करवाने के लिए बोला तो ऑटो का टेंपरेरी नंबर पाया गया। लेकिन उसने जाली नंबर लगा रखा था। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहाली निवासी समरदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।