पुलिस ने टेंपू ट्रैवलर पर जाली नंबर लगाकर घूमने वाले आरोपी को किया काबू

पुलिस ने टेंपू ट्रैवलर पर जाली नंबर लगाकर घूमने वाले आरोपी को किया काबू

पुलिस ने टेंपू ट्रैवलर पर जाली नंबर लगाकर घूमने वाले आरोपी को किया काबू

पुलिस ने टेंपू ट्रैवलर पर जाली नंबर लगाकर घूमने वाले आरोपी को किया काबू

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। थाना-मौली जागरा पुलिस ने टेंपू ट्रैवलर पर जाली नंबर लगाकर घूमने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान विकास नगर मौली जागरा के रहने वाले संदीप सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ की रहने वाली पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पति ने पंजाब नंबर टेंपू ट्रैवलर अपने नाम पर बैंक से लोन लेकर खरीदा था। घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के चलते उनकी गाड़ी की किस्त बैंक को देने में दिक्कत आ रही थी। तो शिकायतकर्ता ने 16 नवंबर 2020 को मौली जागरा के रहने वाले आरोपी संदीप को एफिडेविट के माध्यम से गाड़ी बेच दी थी। बकाया लोन कुल 54 किस्ते आरोपी संदीप एग्रीमेंट/ एफिडेविट के तहत बैंक में पे करने को कहा था। संदीप वाहन का इस्तेमाल करता रहा। लेकिन बैंक का कोई अधा नहीं की। बैंक के किस्तें देने के बारे में नोटिस आए। जिस बारे शिकायतकर्ता ने संदीप से बातचीत की। और उसने साफ जवाब दे दिया कि उसने कोई किस्त नहीं जमा करवानी। इसी दौरान पता चला कि संदीप ने शिकायतकर्ता की गाड़ी पर जाली नंबर लगाकर इस्तेमाल कर रहा है। जब पीड़िता को मामले के बारे में पता चला तो जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए आरोपी संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जांच जारी है।