Police caught Sex Racket
BREAKING
डॉ. अंबेडकर के विचार सामाजिक समरसता, समानता और न्याय की राह दिखाते हैं : संजय टंडन एक और पति की कहानी खत्म; पत्नी से तंग आकर किया सुसाइड, आरोप- पुलिसकर्मी भाई से पिटवाया, अक्सर बुलाकर डराती-धमकाती थी अमेरिका से भारत लाया गया आतंकी तहव्वुर राणा; दिल्ली में स्पेशल विमान की लैंडिंग, भारी फोर्स तैनात की गई, 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड पंजाब कांग्रेस में BJP के 'स्लीपर सेल' मौजूद; पार्टी के इस दिग्गज नेता के बयान से हलचल, प्रधान वड़िंग को बदलने की चर्चा पर ये बात कही अमेरिका ने अब चीन पर 125% टैरिफ ठोका; ट्रंप ने कहा- चीन को नहीं छोड़ेंगे, जवाबी कार्रवाई कर रहा, बाकी देशों के लिए कर दिया ये ऐलान

सेक्स रैकेट का ऑनलाइन धंधा, डिमांड और डील पक्की... फिर लड़कियां खुद ग्राहकों के पास पहुंचती थीं

Police caught Sex Racket

Police caught Sex Racket

देश में विभिन्न जगहों से आयेदिन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हो रहा है| सेक्स रैकेट में शामिल लोगों को पुलिस दबोचती है और आगे की कार्रवाई करती है पर बावजूद इसके सेक्स रैकेट फिर से पनपता नजर आता है| बरहाल, अब एक ऐसी ही खबर उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आई है| जहां पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है| पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल सभी लोगों को पकड़ लिया है| पुलिस ने छापेमारी कर चार ऐसी लड़कियों को भी दबोचा है जिनसे जबरदस्ती जिस्म बिकवाया जा रहा था| ये चार लड़कियां देश की अलग-अलग जगहों से हैं|

सेक्स रैकेट का ऑनलाइन धंधा ....

ये सेक्स रैकेट काफी एडवांस तरीके से काम कर रहा था| ग्राहक इनके पास नहीं आता था बल्कि ये सेक्स रैकेट खुद ग्राहकों तक पहुंचता था| यानि लड़कियों को ग्राहकों के पास भेज दिया जाता था| बताया जाता है कि सेक्स रैकेट द्वारा धंधे का पूरा ऑनलाइन जाल बिछाके रखा गया था| इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग होती थी| जिसके बाद ग्राहकों के पास लड़कियां पहुंच जाती थीं|

होता ये था कि जब कोई भी ग्राहक इनकी टच में आता था तो पहले उसे व्हाट्सएप पर लड़कियों की तस्वीरें भेजी जाती थीं और फिर इसके बाद वह जो लड़की पसंद करता था| उस लड़की की डील पक्की होती थी| डील डन होने के बाद एडवांस पैसे मिलने पर ग्राहक जहां भी (होटल, किसी मकान या अपने घर पर) बुलाता था, लड़की को वहां पहुंचा दिया जाता था|

बताते हैं कि, यह सेक्स रैकेट इस धंधे में ग्राहकों से काफी मोटी रकम वसूलता था| इधर, जब पुलिस को  इस सेक्स रैकेट के बारे में भनक लगी तो इसपर छापेमारी करने की योजना बनाई गई| योजना के अनुसार, पुलिस खुद ग्राहक बनी और सेक्स रैकेट से सम्पर्क साधा और इसके बाद फिर पुलिस ने कार्रवाई कर दी|