पुलिस व सेहत विभाग की टीम ने पकड़ा भारी मात्रा में पनीर
पुलिस व सेहत विभाग की टीम ने पकड़ा भारी मात्रा में पनीर
पुलिस ने सैंपल लैब भेजे, साथ ही पनीर को कोल्ड स्टोर में रखा
मोहाली।। सेहत विभाग ने पांच क्विंटल पनीर जब्त किया है। पनीर के सैंपल लेकर लैब भेजे गए हैं। साथ ही जब्त पनीर को कोड स्टोर में रखवा दिया है। इसकी पुष्टि खुद फूड सेफ्टी अधिकारी अनिल कुुमार व रविनंदन गोयल ने की। इसके अलावा जीरकपुर के पास एक फैक्टरी से बीस किलो घटिया मिठाई को नष्ट करवाया है। साथ ही चार के करीब सैंपल भरे गए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारों के सीजन में लोगों को बढिया खाने पीने का सामान मुहैया करवाने के लिए सेहत विभाग की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सेहत विभाग को सूचना मिली थी कि इलाके में बाहर से लाकर घटिया स्तर का पनीर बेचा जा रहा है। टीम ने तुरंत कार्रवाई कर जीरकपुर के पास पुलिस की मदद से नाका लगाया। साथ ही एक गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका गया। जिसमें पांच क्विंटल पनीर मिला। जिसके बाद पनीर को जब्त कर कोल्ड स्टोर में रखवा दिया गया। साथ ही पनीर के सैंपल जांच के लिए लैब् भेज दिए गए हैं। इसके अलावा जीरकपुर के पास एक फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया गया और चार मिठाइयों के सैंपल लिए गए। टीम ने मौके पर ही 20 किलो घटिया मिठाइयों को नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा त्योहारी सीजन में लोगों को गुणवत्तापूर्ण और परिष्कृत खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए नियमित जांच की जा रही है। जिक्रयोग है कि यह पहला मौका नहीं है इससे पहले मोहाली के बड़माजरा और बलौंगी में इस तरह के मामले सामने आए थे। एक जगह तो गलत तरीके से पनीर तैयार किया जा रहा था। जबकि दूसरी जगह हरियाणा से लाकर भेजा जा रहा था। इस संबंध् में केस भी दर्ज हुआ था।