थाना-39 पुलिस ने पार्क में खेल रहे गायब हुए मासूम को एक घंटे में ढूंढ निकालकर परिवार से मिलाया

थाना-39 पुलिस ने पार्क में खेल रहे गायब हुए मासूम को एक घंटे में ढूंढ निकालकर परिवार से मिलाया

सब तहसील में खरड़ के शामिल करने का विरोध शुरू

थाना-39 पुलिस ने पार्क में खेल रहे गायब हुए मासूम को एक घंटे में ढूंढ निकालकर परिवार से मिलाया

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। कर्तव्य पालन और मुस्तैदी की इबारत लिखते हुए चंडीगढ़ पुलिस के सेहरे पर रविवार को पुष्प उस समय सज गया। जब रविवार दोपहर बाद गायब हुए 4 साल के मासूम को चंडीगढ़ पुलिस के एक्टिव बोर्ड में थाना 39 की पुलिस ने एक घंटे के अंदर मुस्तैदी दिखाते हुए मासूम को ढूंढ निकालकर परिवार से मिलाया। जानकारी के मुताबिक हरियाणा के जिला अंबाला के रहने वाले पीड़ित मनोज कुमार अपने परिवार सहित रहता है। रविवार को सेक्टर 40 स्थित वह अपने जानकार के किसी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आया था। उसी दौरान उनका 4 साल का मासूम साथ लगते सेक्टर 40 के पार्क में खेलते खेलते अचानक से गायब हो गया। जब परिवार वालों को अपने मासूम के गायब होने का पता चला तो परिवार वालों में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना 39 के प्रभारी इंस्पेक्टर जुलदान सिंह की सुपरविजन में एक टीम गठित की गई। टीम में थाना 39 के एएसआई महावीर सिंह, कॉन्स्टेबल नरेश कुमार और उनकी टीम ने मुस्तैदी और सराहनीय कार्य करते हुए एक घंटे में सेक्टर 40 के गुरुद्वारा साहिब के पास से मासूम बच्चे को ढूंढ निकालाकर मासूम को परिवार को सौंप दिया। और पुलिस द्वारा आराम की सांस ली। वही परिवार वालों ने थाना 39 के प्रभारी इंस्पेक्टर जुलदान सिंह और उनकी टीम का आभार जताया है। कहा कि उनका बच्चा सही सलामत पुलिस द्वारा एक घंटे में ढूंढ निकाला।