पौधे लगाओ ....दिवाली मनाओ ....प्रदूषण भगाओ... यह वक्त की जरूरत हैl
पौधे लगाओ ....दिवाली मनाओ ....प्रदूषण भगाओ... यह वक्त की जरूरत हैl
आज वह वक्त आ गया है क्योंकि हमने अपने पर्यावरण का ध्यान नहीं रखा तो पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पटाखों पर भी बैन लगाया हुआ हैl lअगर हम कम प्रदूषण करने वाले पटाखे जलाना चाहते हैं , तो भी हमें पौधे लगाना बहुत जरूरी है l क्योंकि सिर्फ पौधे लगाना ही से ही प्रदूषण कम किया जा सकता है l क्योंकि पटाखे जलाने से जो कार्बन डाइऑक्साइड गैस उत्पन्न होती है वही पौधे फोटोसिंथेसिस प्रक्रिया द्वारा अपना भोजन बनाते हैं कार्बन डाइऑक्साइड लेकर और ऑक्सीजन देते हैं और वही ऑक्सीजन हम लोग लेते हैं l इसी तरह पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अभी से मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था ने अपने सभी वॉलिंटियर्स के साथ मिलकर जगह-जगह पर वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू कर दिया है ताकि प्रदूषण को रोका जा सके l आज सुबह पार्क में मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था ने पौधे लगाएl नन्हे नन्हे बच्चों के हाथों से भी पौधे लगाए और बच्चों के द्वारा यह संदेश दिया गया कि देश के भावी युवा अगर पौधे लगाने में लोगों को संदेश दे सकते हैं तो आने वाला कल हमारा बहुत सुनहरा और प्रदूषण रहित ही होगाl आज ज्ञान चड्ढा नाम का 6 महीने का बालक ने और नन्हे मुन्ने मां शक्ति के वालंटियर अनुमोदित के हाथों से भी पौधे लगाकर पर्यावरण रोकने की शुरुआत दिवाली के शुभ अवसर पर कर दी गई हैl और लोगों को भी लगातार जागृत किया जा रहा है कि पर्यावरण बचाना आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता हैl ये उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्दी पृथ्वी का टेंपरेचर बढ़ेगा और आने वाला भविष्य इस पृथ्वी पर सुरक्षित नहीं है , तो उसे बचाने के लिए हम सब ने दृढ़ संकल्प लेना है और मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था ने आज शपथ भी दिलाई लोगों को , कि हम इस दिवाली पर पटाखे ना जला के पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान देंगेl मां शक्ति संस्था की तरफ से श्री अभी शर्मा, राहुल राज, तरुण, राघव, माधव, पल्लवी दुबे, योग गुरु श्री शर्मा जी, भाटिया जी इत्यादि ने पौधे लगाएं l मां शक्ति की अध्यक्ष अनीता गुप्ता ने लोगों को संदेश दिया जिस तरीके से हम लोगों को जागृत कर रहे हैं आप भी लोग आगे आए और लोगों को जागृत करें पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करें l
आध्या कात्यानी जी मंदिर के प्रभारी जी श्री एन के सेठी जी के सहयोग से माता का आशीर्वाद प्राप्त करके शुरुआत की गई l हमेशा की तरह इस बार भी फरीदाबाद से जगजीत सिंह जी, रमेश पार्क से धीरज कुमार, करोल बाग से श्याम सुंदर एवं नेहरू युवा केंद्र से सतीश शर्मा का सहयोग मिला l