Petrol Cheaper in jharkhand

बड़ी राहत की सौगात: अब 25 रुपये सस्‍ता मिलेगा पेट्रोल, लेकिन यह सुविधा सिर्फ...

Petrol will cheaper by Rs 25 per liter in this state

Petrol will cheaper by Rs 25 per liter in this state

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत आदमी की कमर तोड़ दे रही है| वाहन रखने वाले लोग पेट्रोल-डीजल की कीमत देख त्राही-त्राहि बोल रहे हैं लेकिन इस बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है| दरअसल, खबर है पेट्रोल की कीमत 25 रुपये प्रति लीटर कम कर दिए जाने की| लेकिन इस खबर को लेकर सभी लोग राहत महसूस न करिये क्योंकि यह सुविधा सिर्फ झारखंड (Jharkhand) वालों को ही मिलेगी| झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य में दुपहिया वाहनों के लिए पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की गिरावट लाई जा रही है| 

झारखंड मुख्यमंत्री कार्यालय से किया गया ट्वीट ....

बतादें कि, झारखंड मुख्यमंत्री कार्यालय से ट्वीट कर यह बड़ी जानकारी दी गई| मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा - पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹25 की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा|