डेराबस्सी पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू को हिंदू भाईचारे के लोगों ने दिखाए काले झंडे
डेराबस्सी पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू को हिंदू भाईचारे के लोगों ने दिखाए काले झंडे
डेराबस्सी ।पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पर बेअदबी का आरोप लगाते हुए डेराबस्सी हलके में हिंदू भाईचारे के लोगों ने सिद्धू के सामने जमकर रोष प्रदर्शन किया। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने नवजोत सिद्धू की गाड़ी घेरने की कोशिश की और काली झंडियां उतार कर सिद्धू की गाड़ी पर भी मारीं। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में स्थानीय पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
नवजोत सिद्धू यहां सेठी ढाबे पर रुके थे। पता चलने पर हिंदू संगठनों के कई नेता ढाबे के बाहर रोष धरने पर बैठ सिद्धू के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उनका कहना था कि नवजोत सिद्धू की एक वायरल वीडियो में नवजोत सिद्धू पूजनीय श्री जाहरवीर गोगा जी बारे आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं जिससे हिंदू भाईचारे में रोष फैल रहा है। नवजोत सिद्धू पहले भी कई बार हिंदू देवी-देवताओं बारे गलत टिप्पणी कर करके हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा चुकी हैं। उनकी मांग है कि सिद्धू हिंदू भाईचारे से माफी मांगे। थाना प्रभारी कुलबीर सिंह ने इस बारे धरनाकारियों की मांग सिद्धू की कांफ्रेंस के आयोजकों तक पहुंचाई। मीडिया के लोगों ने भी इस बारे नवजोत सिद्धू से सवाल पूछे परंतु उन्होंने न तो सवालों का जवाब दिया और ना ही धरनाकारियों से मिले। आधा घंटे बाद बिना मिले लौट रहे सिद्धू को देख प्रदर्शनकारी और गुस्सा गए। वे उनके काफिले को रोकने के लिए बीच रास्ते आ गए। सिद्धू की गाड़ी नजदीक आते ही लोगों ने सिद्धू की गाड़ी पर भी हाथ मारे जबकि कइयों ने काले झंडे उतारकर गाड़ी पर दे मारे। पुलिस समेत सुरक्षाकर्मियों को सिद्धू की गाड़ी सुरक्षित निकालने में काफी जोर आजमाइश करनी पड़ी।