सीवरेज ओवर फ्लो होने से लोगों को उठानी पड़ रही है दिक्कत
BREAKING
IIT बाबा की कहानी है अजब-गजब; महाकुंभ में जबरदस्त चर्चा, IIT मुंबई से पासआउट, फिजिक्स की कोचिंग पढ़ाई, हरियाणा से खास ताल्लुक महाकुंभ जाने के 3 महालाभ; वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने गिनाए, VIDEO देख खुल जाएंगे ज्ञानचक्षु, समझ जाएंगे क्यों जाना चाहिए प्रेमानंद महाराज क्यों नहीं जा रहे महाकुंभ; प्रयागराज कुंभ के बारे में क्या कहा? आज पहले पवित्र स्नान पर 1 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी प्रयागराज में महाकुंभ का महाआगाज; पहले पवित्र स्नान पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 60 लाख लोगों की संगम में डुबकी, तस्वीरें देखते रह जाएंगे परमात्मा से जुड़ाव ही सच्ची भक्ति का आधार: निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

सीवरेज ओवर फ्लो होने से लोगों को उठानी पड़ रही है दिक्कत

सीवरेज ओवर फ्लो होने से लोगों को उठानी पड़ रही है दिक्कत

सीवरेज ओवर फ्लो होने से लोगों को उठानी पड़ रही है दिक्कत

खरड। गार्डन कालोनी खरड़ में सीवरेज के मेन होल से सीवरेज का गंदा पानी ओवरफ्लो होने के कारण क्षेत्र में गंदगी फैलने का डर पैदा हो गया है। गार्डन कालोनी के निवासी सुरिंदर सिंह, कर्मजीत सिंह, सुशील कुमार, मलकीत सिंह, ज्योति ठाकुर, आकाश सूद, पिंकी, देसराज, रेखा राणी, दीपक ठाकुर तथा प्रवीन कुमारी और राघव राणा ने बताया कि इस क्षेत्र में एक सीवरेज का मेलहोल है जो लगातार ओवरफ्लो हो रहा है। जिस कारण सीवरेज का गंदा पानी गलियों में जमा हो गया है और पूरे क्षेत्र मे बदबू फैली हुई है। लोगो ने कहा कि गंदगी तथा बदबू के कारण लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि नगर काउंसिल खरड़ को इस समस्या का तुरंत समाधान करने के लिये कहा जा चुका है परंतु लोगों की इस गंभीर समस्या का हल नही हो रहा है। इस अवसर पर कालोनीवासियों ने प्रशासन तथा नगर कौंसिल से मांग की कि इस समस्या का हल प्राथमिकता के आधार पर किया जाये