पंचूकला में लोग बिजली से हे परेशान

पंचूकला में लोग बिजली से हे परेशान

पंचूकला में लोग बिजली से हे परेशान

पंचूकला में लोग बिजली से हे परेशान

पंचूकला।‌‌ पंजाब और दिल्ली में बिजली का संकट, वहां पर स्थित थर्मल प्लांट्स में कोयले की कमी का कारण है, जिसके चलते लोगों को आपूर्ति में बाधा सहनी पड़ रही है। परंतु हरियाणा प्रदेश में अभी तक कोई भी ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं हो पाई है और आशा है कि इस त्यौहारों के महीने में भी स्थिति स्थिर रह सकती है। 
                  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने पंचकूला में एक बहुत ही खूबसूरत एवं नायाब तरीके से पावर-कट लगाने का ढूंढ निकाला है जिससे शहर में 3:00 से 7-8 घंटे तक पावर-कट लगाने में कोई कठिनाई नहीं आ सकती,  वह भी बिना किसी नोटिस या सूचना दिए बिना ही। "उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली बंद करने पर निवासियों के टेलीफोन आने शुरू होते हैं या संदेशे देने शुरू होते हैं तब जाकर उनसे कहा जाता है कृपया कर फला समय तक इंतजार करिए जोकि 3 या 4 घंटे बाद का समय होता है।" वैसे भी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों व कर्मचारी आजकल त्योहारों का महीना होने के कारण इतिहात--तौर पर लाइनों की देखभाल करने के लिए शट-डाउन या ब्रेकडाउन का रूप देकर अपना समय काटते हुए पावर-कट लगाकर अपनी बिजली को बचाते हैं। इससे दोनों काम सिद्ध हो जाते हैं। इसी प्रकार 14 अक्टूबर 2021 (दिन वीरवार) सुबह 7:20 से लेकर 10:00 बजे तक सुबह पावर हाउस से औद्योगिक क्षेत्र फेस 1 के वाटर-वर्क्स की लाइन पर ब्रेक-डाउन होने के कारण लोगों को विशेषतया sector-12ऐ; 14; 15; 19 और औद्योगिक क्षेत्र फेस 1 और फेस 2 के निवासियों को सुबह की पानी की सप्लाई के सारा दिन काटना पड़ा और जो मुश्किलें आती रही हैं वह अलग। 
                 ऐस० के० नैय्यर, प्रधान, सिटीजंस वेलफेयर एसोसिएशन व अन्य सदस्यों ने श्री एचसी पंथ, अधीक्षक-अभियंता और श्री भूपेंद्र पाल सिंह वधावन, कार्यकारी-अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों को आग्रह किया कि कर्मचारियों द्वारा बिना नोटिस / सूचना के एक घंटे से लंबे समय तक बिजली को बंद करना गलत व्यवहार है।  निगम की गलतीयों के लिए संज्ञान लेते हुए आग्रह किया की आगे से बिना किसी प्राथमिक सूचना / समाचार पत्रों द्वारा सूचित किये बिना अथवा अन्य किसी अन्य जरिए से लोग लोगों तक प