पवन बंसल ने सुमित चावला के लिए किया चुनाव प्रचार
पवन बंसल ने सुमित चावला के लिए किया चुनाव प्रचार
चण्डीगढ़, 15 दिसम्बरः भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री पवन बंसल ने आज बुद्धवार को धनास गांव व आस-पास की कालोनियों के वार्ड नं. 14 से कांग्रेस के प्रत्याशी सुमित चावला के लिए चुनाव प्रचार किया।
कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में सैंकड़ों लोग एकत्र हुए। इस अवसर पर श्री बंसल ने कहा कि गांवों में लाल डोरे के बाहर स्थित सभी घरों को सभी प्रकार की सुविधायें दी जाएंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि गांवों हेतु अलग बजट पारित किए जाएं, ताकि उनकी आवश्यकताओं की उपयुक्त ढंग से पूर्ति की जा सके।