Parties accusing Election Commission of not being transparent

चुनाव आयोग पर पारदर्शिता न बरतने का आरोप लगा रही पार्टियां

MC-Chaunav

Parties accusing Election Commission of not being transparent

फोटो लगी वोटर सूची उपलब्ध नहीं करवा रहा चुनाव आयोग, पार्टियां परेशान

अगर फोटो वाली वोटर लिस्ट नहीं मिलेगी तो एजेंट बूथों पर कैसे करेंगे वोटर की पहचान :  प्रेम गर्ग

चंडीगढ़/साजन शर्मा
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव में उतरी विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों को फोटो लगी वोटर सूची उपलब्ध नहीं करवा रहा। पार्टियों के अध्यक्ष व प्रमुख नेता चुनाव आयोग तक पहुंच बना रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर के पास जाने की हिदायत दे र रहा है। दूसरी ओर जब रिटर्निंग आफिसर तक पहुंंचते हैं तो उन्हें चुनाव आयोग के पास जाने को कहा जा रहा है। इससे न केवल प्रत्याशी बल्कि पार्टियां भी परेशान हैं। पार्टी नेताओं की दलील है कि अगर चुनाव आयोग का इस तरह से गैर जिम्मेदार रवैया रहेगा तो बोगस वोटिंग पर कैसे अंकुश लगाया जा सकेगा? उनका कहना है कि प्रत्याशियों के जो एजेंट विभिन्न बूथों पर बैठेंगे वह बिना फोटो देखे कैसे वोटर को पहचान पाएंगे और चुनाव आयोग की सूची से कैसे मिलान कर पायेंगे। दावा यह भी किया जा रहा है कि कुछ पार्टियों  को फोटो वाली वोटर सूची उपलब्ध कराई गई है। 

    आम आदमी पार्टी के चंडीगढ़ प्रमुख व संस्थापक सदस्य प्रेम गर्ग का कहना है कि चुनाव आयोग प्रत्याशियों को परेशान करने में लगा हुआ है। उन्हें फोटो वाली वोटर लिस्ट (इलेक्टोरल रोल) उपलब्ध नहीं करवाई जा रही। इस बाबत जब चुनाव आयोग के सैक्टर 18 या सैक्टर 17 स्थित कार्यालय में पूछा जाता है तो कहा जाता है कि रिटर्निंग अफसर उपलब्ध करायेंगे। रिटर्निंग अफसर व उनका स्टाफ उल्टा चुनाव आयोग के पास भेज देता है। प्रेम गर्ग का आरोप है कि कांग्रेस व भाजपा को तो फोटो इलेक्टोरल रोल दे दिये गए लेकिन आम आदमी पार्टी को इससे चुनाव आयोग ने वंचित रखा। यह सरासर नाइंसाफी है। जब तक चुनाव में पार्टी के एजेंट को फोटो वाली वोटर सूची ही नहीं मिलेगी तो कैसे चुनाव वाले दिन मिलान होगा? आप पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने इस मसले को लेकर चुनाव आयोग के कमिशनर एसएस श्रीवास्तव से बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई।