हरियाणा में ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
Painting competition on energy conservation organized in Haryana
चंडीगढ़: बीते मंगवलार को भाखड़ा ब्यास प्रबन्धन बोर्ड द्वारा हरियाणा राज्य के पंचकूला, हिसार, पानीपत एवं रोहतक (4 जिलों) के नोडल विद्यालयों में ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जहां बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में महामारी कोविड की स्थिति के मद्देनजर सभी तरह के प्रबन्ध किए गए थे|
बतादें कि , इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य के लगभग 3000 छात्रों ने दोनो समूह – ए (कक्षा- 5वीं से 7वीं ) और समूह – बी (कक्षा 8वीं से 10वीं ) में भाग लिया। बच्चों ने अपनी कला एवं रंगों के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने अपनी ड्राईंग शीट पर पेटिंग बनाकर आह्वान किया कि ऊर्जा को भविष्य के लिए बचाना कितना आवश्यक है।
वहीं, हर वर्ष की तरह भाखड़ा ब्यास प्रबन्धन बोर्ड ने बी.ई.ई. के सहयोग से प्रतिभागियों को मोमेंटो और एलईडी बल्ब भी प्रदान किए। इसके आलावा चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न होने पर चयन समिति द्वारा चुने गए विजेताओं को 3 लाख 50 हजार रूपये तक की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। इधर, नोडल अधिकारी बलवीर सिंह सिंहमार ने बच्चों, अध्यापकों एवं आयोजक टीम का इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए धन्यवाद किया।