PM मोदी की भोजपुरी भाषा, जरा बोलने का अंदाज तो देखें... video
PM Narendra Modi Bhojpuri Speech
PM Narendra Modi Bhojpuri Speech : कहां कैसे रहना है, क्या करना है... ये कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखे| जैसे अब यहीं देख लीजिये, जब पीएम मोदी पूर्वांचल पहुंचे तो यहां के रंग-संग में ढल गए| लोगों से भोजपुरी भाषा में रूबरू हुए| दरअसल, मौका था उत्तर प्रदेश में 9 मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन का| जिसका एक बड़ा कार्यक्रम महात्मा बुद्ध की धरती सिद्धार्थनगर में रखा गया था| यहां जब मंच से पीएम मोदी ने लोगों को सम्बोधित किया तो वह जिस भाषा में बोले, वह भोजपुरी भाषा थी| पीएम मोदी के भोजपुरी भाषा बोलते ही लोग तालियां बजाने लगे|
लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो - https://twitter.com/ANINewsUP/status/1452527689567391751
बतादें कि, सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर ज़िलों में नए मेडिकल कॉलेज बनाये गए हैं| इन 9 मेडिकल कॉलेजों की लागत 2,329 करोड़ रुपये है।
विपक्ष पर भी साधा निशाना ....
पीएम मोदी ने कहा कि, जिस पूर्वांचल को पहले की सरकारों ने बीमारियों से जूझने के लिए छोड़ दिया था, वो ही अब पूर्वी भारत का मेडिकल हब बनेगा। जिस पूर्वांचल की छवि पिछली सरकारों ने खराब कर दी थी, वो ही पूर्वांचल पूर्वी भारत को सेहत का नया उजाला देने वाला है|
पहली बार एक साथ इतने मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन ...
पीएम मोदी ने कहा कि क्या कभी किसी को याद पढ़ता है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में कभी एक साथ इतने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हुआ हो? पहले ऐसा क्यों नहीं होता था और अब ऐसा क्यों हो रहा है, इसका एक ही कारण है- राजनीतिक इच्छाशक्ति और राजनीतिक प्राथमिकता| जो पहले थे उनकी प्राथमिकता अपने लिए कमाना और अपने परिवार की तिजोरी भरना था। हमारी प्राथमिकता गरीब का पैसा बचाना और गरीब के परिवार को मूलभूत सुविधाएं देना है|
पीएम मोदी ने कहा कि योगी जी की सरकार से पहले जो सरकार थी उसने अपने कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में सिर्फ 6 मेडिकल कॉलेज बनवाए थे। योगी जी के कार्यकाल में 16 मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुके हैं और 30 नए मेडिकल कॉलेजों पर तेज़ी से काम चल रहा है|
पीएम मोदी ने कहा कि 9 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से क़रीब 2500 नए बेड तैयार हुए हैं, 5,000 से अधिक डॉक्टर और पैरामेडिक्स के लिए रोज़गार के नए अवसर बने हैं। इसके साथ ही हर वर्ष सैकड़ों युवाओं के लिए मेडिकल की पढ़ाई का नया रास्ता खुला है| 2014 से पहले देश में मेडिकल की सीटें 90,000 से भी कम थीं, देश में बीते 7 वर्षों में मेडिकल की 60,000 नई सीटें जोड़ी गई हैं|
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बोले-
सिद्धार्थनगर में 9 मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी शामिल रहे| मनसुख मांडविया ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने उस समय देश का स्वास्थ्य बजट लगभग 33,000 करोड़ था, अब 7 साल के कार्यकाल में स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च क़रीब 8 गुना बढ़ गया है। इस साल सरकार स्वास्थ्य पर लगभग सवा दो लाख करोड़ खर्च करने जा रही है|