पीएम मोदी आज मेरठ में, खेल विश्वविद्यालय का देंगे तोहफा

पीएम मोदी आज मेरठ में, खेल विश्वविद्यालय का देंगे तोहफा

पीएम मोदी आज मेरठ में

पीएम मोदी आज मेरठ में, खेल विश्वविद्यालय का देंगे तोहफा

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश को नायाब तोहफा देने रविवार को मेरठ के दौरे पर रहेंगे। उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से चली आ रही खेल विश्वविद्यालय की मांग को पीएम मोदी पूरा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो जनवरी को मेरठ में करीब सात सौ करोड़ की लागत से बनने वाले मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। मेरठ में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के पीछे की सोच पीएम मोदी के देश के हर भाग में विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना स्थापित करने के विषय में उनकी परिकल्पना के अनुरूप है।

शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  भी शामिल रहेंगी। अन्य अतिथियों में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी, दिनेश खटीक, कपिल देव अग्रवाल, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सत्यपाल सिंह शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब एक घंटा 15 मिनट तक रुकेंगे। विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में दो जनवरी को मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब सवा घंटा रहेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर एक बजे मंच पर पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी मेरठ में रविवार को दिन में करीब एक बजे आधुनिक और उत्कृष्ट खेल अवसंरचना से लैस मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद से यह करीब ढाई वर्ष में तैयार होगा। हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम से बन रहा विश्वविद्यालय मेरठ के सरधना कस्बे के सलावा और कैली गांव में स्थापित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इंडिया के तहत देश के हर कोने में खेलों के विकास पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। उनका जिन प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान है उनमें खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ देश के हर हिस्से में विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना स्थापित करना शामिल है। मेरठ में मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय की स्थापना इस परिकल्पना को पूरा करने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम होगा।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर यहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ काफी पहले तैयारी परख चुके हैं। इसके बाद भी शुक्रवार रात को उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से इंतजाम में लगे सभी जिम्मेदार अधिकारियों को जरूरी निर्देश देने के साथ सरकार की प्राथमिकताओं से भी अवगत कराया।

मेरठ में खेल विश्वविद्यालय में मिलेंगी यह सुविधाएं

मेरठ का यह खेल विश्वविद्यालय आधुनिक व उत्कृष्ट खेल अवसंरचना से लैस होगा। यहां पर सिंथेटिक हॉकी मैदान, फुटबाल मैदान के साथ बास्केटबाल, वालीबाल, हैंडबाल तथा कबड्डी ग्राउंड भी बनाया जाएगा। इनके साथ लान टेनिस कोर्ट, जिम्नेजियम हॉल, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, तरणताल, बहुउद्देश्यीय हॉल और साइकिल वेलोड्रोम का भी निर्माण होगा। विश्वविद्यालय में निशानेबाजी, स्क्वॉश, जिमनास्टिक, भारोत्तलन, तीरंदाजी, कैनोइंग और कयाकिंग जैसी अन्य खेलों की सुविधायें भी रहेंगी। विश्वविद्यालय में 540 महिला और 540 पुरुष खिलाडिय़ों को मिलाकर कुल 1080 खिलाडिय़ों को प्रवेश देकर उनको उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण देने की क्षमता होगी।

नागर शैली में बनेगा मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय

मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय भारत की प्राचीन नागर शैली में तैयार होगा। इसमें ओलिंपिक खेलों की सभी प्रतिस्पर्धाएं के जुड़े खिलाडिय़ों को प्रवेश दिया जाएगा। यहां पर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विभिन्न खेलों के ट्रैक व स्टेडियम तैयार होंगे। एथलेटिक्स के साथ फुटबाल, जैवलिन थ्रो, डिस्कस आदि खेल प्रतियोगिताएं हो सकेंगी। खेल विश्वविद्यालय में दो प्रकार से दर्शक दीर्घा क्षमता के साथ स्टेडियम तैयार होंगे। इसमें आउटडोर गेम्स जैसे एथलेटिक्स आदि के लिए लगभग 25 से 30 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी। कुश्ती, खो-खो तथा कबड्डी आदि इंडोर गेम्स के लिए करीब पांच हजार दर्शकों की क्षमता के हाल तैयार होंगे। यहां पर तीरंदाजी के साथ शूटिंग रेंज भी होगी।

गंगनहर में राफ्टिंग व रोइंग 

उत्तर प्रदेश के पहले खेल विवि में विश्वस्तरीय तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। गंगनहर के किनारे बनने वाले खेल विवि में राफ्टिंग व रोइंग , नौकायन जैसे जलीय खेलों का प्रशिक्षण भी होगा।

खेल विवि में बनेंगे यह भवन

प्रशासनिक ब्लाक, एकेडमिक ब्लाक, सेंट्रल लाइब्रेरी, आडिटोरियम, फैसिलिटी सेंटर (बैंक, डाकघर व दुकान), शाङ्क्षपग कांप्लेक्स, मेंटीनेंस कार्यालय, हेल्थ सेंटर, पुलिस चौकी, अतिथि गृह, कुलपति आवास, पुरुष छात्रवास, महिला छात्रवास, अधिकारियों व कर्मचारियों के अलग टाइप 2, 3, 4 व 5 आवास, मल्टीपरपज हाल, जिम, योग हाल, गार्ड रूम, बास्केट बाल, लान टेनिस, वालीबाल, 100 मी. ट्रैक, हाकी ग्रांउड, फुटबाल, एथलेटिक्स, हैंडबाल कोर्ट, 60 मी. शूटिंग रेंज आदि।

हर जिले से 75 खिलाड़ी आमंत्रित

खेल विवि के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश के हर जिले से 75 खिलाडिय़ों को आमंत्रित किया गया है। कुल 16,850 खिलाड़ी कार्यक्रम में शामिल होंगे। 



Loading...