हल्द्वानी में पीएम मोदी ने कुमाऊनी में की भाषण की शुरुआत, 29 सीटों पर नजर

हल्द्वानी में पीएम मोदी ने कुमाऊनी में की भाषण की शुरुआत, 29 सीटों पर नजर

हल्द्वानी में पीएम मोदी ने कुमाऊनी में की भाषण की शुरुआत

हल्द्वानी में पीएम मोदी ने कुमाऊनी में की भाषण की शुरुआत, 29 सीटों पर नजर

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से राज्य में सूक्ष्म प्रबंधन भी कर रहे हैं। चुनाव की घोषणा से पहले 35 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के साथ ही हल्द्वानी शहर के लिए लगभग 2000 करोड़ की योजना का एलान तो इसी तरफ इशारा करता है। देहरादून के बाद अब हल्द्वानी की सभा से वह कुमाऊं की सभी विधानसभा सीटों को भी साध चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान जो रणनीति अपनाई थी, वह इस बार भी दृष्टिगोचर हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने तब दिसंबर 2016 में देहरादून में आयोजित रैली को संबोधित कर न सिर्फ भाजपा के पक्ष में हवा बनाने का प्रयास किया था, बल्कि राज्य को चारधाम आल वेदर रोड परियोजना की सौगात दी थी। साथ ही विकास में डबल इंजन की भूमिका को रेखांकित किया था। वर्ष 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से केंद्र सरकार उत्तराखंड को लगातार मदद कर रही है। राज्य को अब तक मिल चुकी एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनाएं इसका उदाहरण हैं।

इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर में गढ़वाल व कुमाऊं में दो सभाओं को संबोधित किया। इसे चुनावी दृष्टि से उनका सूक्ष्म प्रबंधन माना जा रहा है। चार दिसंबर को उन्होंने देहरादून के परेड मैदान में आयोजित विजय संकल्प रैली के दौरान 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया था। इसके साथ ही उन्होंने तब गढ़वाल मंडल की सभी 41 विधानसभा क्षेत्रों को साधा था।

अब प्रधानमंत्री ने हल्द्वानी में आयोजित रैली के दौरान साढ़े 17 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर कुमाऊं मंडल की 29 विधानसभा सीटों को साधने का प्रयास किया। साथ ही यह संदेश देने का प्रयास भी किया कि राज्य का चहुंमुखी विकास डबल इंजन की प्राथमिकता है। वह जो कहता है, उसे धरातल पर भी उतारता है। पिछले वर्षों में जो कार्य शुरू किए गए, वे आकार लेने लगे हैं। इस प्रकार से उन्होंने डबल इंजन की महत्ता भी राज्यवासियों को बताई।

साफ है कि अपने सूक्ष्म प्रबंधन से प्रधानमंत्री ने आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए जमीन तैयार कर दी है। जाहिर तौर पर मोदी इफेक्ट का चुनाव में लाभ उठाने का पार्टी भरपूर प्रयास करेगी। उसे ऐसा करना भी चाहिए। शायद यही वजह भी है कि भाजपा के प्रांतीय नेतृत्व ने चुनाव की घोषणा होने के बाद राज्य के पांचों लोकसभा क्षेत्रों में भी प्रधानमंत्री की सभाएं आयोजित कराने का आग्रह केंद्रीय नेतृत्व से किया है।