PM Modi said this to the opposition in the Parliament session

संसद सत्र शुरू होता, इससे पहले विपक्ष को ये क्या समझा गए PM Modi, देखें रिपोर्ट

PM Modi said this to the opposition in the Parliament session

PM Modi said this to the opposition in the Parliament session

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है| वहीं, सोमवार यानि आज सत्र की पहली कार्यवाही शुरू होती, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को कुछ बातें समझाने की कोशिश की| दरअसल, पीएम मोदी ने कहा कि, संसद में विपक्ष बहस करे, दिक्कत नहीं है| लेकिन हंगामा न किया जाए| ये शोभा नहीं देता|

पीएम मोदी ने कहा कि यह संसद का एक महत्वपूर्ण सत्र है। संसद में सरकार की नीतियों के खिलाफ जितनी आवाज प्रखर होनी चाहिए हो, लेकिन संसद की गरिमा, स्पीकर की गरिमा, चेयर की गरिमा के विषय में हम वो आचरण करें, जिससे एक अच्छा सन्देश जाए|

हम देंगे न हर सवालों का जबाब ...

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है, खुली चर्चा करने के लिए तैयार है। सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है| बस हमें ये देखना होगा कि कार्यवाही की मर्यादा बनी रहे| संसद देश हित में चर्चाएं करे, देश की प्रगति के लिए रास्ते खोजे, इसके लिए ये सत्र विचारों की समृद्धि वाला, दूरगामी प्रभाव पैदा करने वाले सकारात्मक निर्णयों वाला बने| मैं आशा करता हूं कि भविष्य में संसद को कैसा चलाया, कितना अच्छा योगदान रहा इस तराजू में तोला जाए न कि किसने कितना जोर लगाकर संसद के सत्र को रोक दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मानदंड ये होगा कि संसद में कितने घंटे काम हुआ कितना सकारात्मक काम हुआ|

कोरोना पर सतर्क रहने को कहा....

पीएम मोदी ने कहा कि 100 करोड़ से अधिक डोज़ कोविड वैक्सीन की पूरी करने के बाद अब हम 150 करोड़ डोज़ की तरफ तेज़ी से बढ़ रहे हैं। लेकिन साथ ही नए वेरिएंट की ख़बरें हमें सजग करती हैं, मैं संसद के सभी साथियों को भी सजग रहने की प्रार्थना करता हूं| देश भी कोरोना से सावधानी बरते| पीएम मोदी ने कहा कि देश का उत्तम स्वास्थ्य ही सरकार की प्राथमिकता है|

वीडियो लिंक -  https://twitter.com/narendramodi/status/1465182854300651520