खतरा: Corona पर फिर फूले हाथ-पांव, PM मोदी कर रहे बड़ी बैठक
PM Modi meeting on Corona
PM Modi meeting on Corona : कोरोना के थम जाने के जहां आसार नजर आ रहे थे तो वहीं अब स्थिति बदल गई है| दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी में कोरोना वायरस का नया वेरियेंट(B.1.1.529) मिला है, जिससे चिंता पैदा हो रही है| बताया जाता है कि कोरोना वायरस का यह नया वेरियेंट तेजी से फैल सकता है| जहां इसी आशंका के बीच अब दुनिया भर में अलर्ट है|
बतादें कि, भारत भी अलर्ट हो रखा है| जहां दक्षिण अफ्रीकी से सीधे या इस रास्ते से गुजरकर भारत आने वाले लोगों पर ख़ास निगरानी रखी जा रही है और उनकी कोरोना जांच हो रही है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना की स्थिति पर अहम बैठक तक बुला ली है| पीएम मोदी कोरोना और साथ ही टीकाकरण के संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं| माना जा रहा है कि इस बैठक में खास तौर पर दक्षिण अफ्रीकी वेरियेंट को लेकर चर्चा होगी|
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की मांग ......
इधर, दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन देशों से उड़ानें बंद करने का आग्रह करता हूं, जहां कोविड-19 का नया वेरिएंट मिला है। बड़ी मुश्किल से हमारा देश कोरोना से उबर पाया है। हमें इस नए वेरिएंट को भारत में प्रवेश करने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए|