अटल जयंती पर पीएम मोदी ने छेड़ा अभियान, बीजेपी के पार्टी फंड में दिया एक हजार रुपये का चंदा

अटल जयंती पर पीएम मोदी ने छेड़ा अभियान, बीजेपी के पार्टी फंड में दिया एक हजार रुपये का चंदा

अटल जयंती पर पीएम मोदी ने छेड़ा अभियान

अटल जयंती पर पीएम मोदी ने छेड़ा अभियान, बीजेपी के पार्टी फंड में दिया एक हजार रुपये का चंदा

नई दिल्ली।‌ भाजपा में पार्टी फंड इक्कठा करने के लिए नई पहल की शुरूआत की गई है। 'भारत रत्‍न' अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती के अवसर पर पार्टी को चंदा देने का अभियान शुरू किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के पार्टी फंड में एक हजार रुपये दान किए हैं।

किन-किन नेताओं ने किया दान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी समेत मोदी सरकार के कई अन्य मंत्रियों और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को 'नमो एप' के जरिए भाजपा को एक-एक हजार रुपये का चंदा दिया। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों की इसमें भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर भी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया गया। कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर दान की गई धनराशि की रसीद को शेयर करते हुए लोगों से इसमें बढ़-चढ़ कर पार्टी फंड में दान देने की अपील की गई।

आपको बता दें कि भाजपा के ये सभी दिग्गज नेता एक विशेष अभियान के तहत पार्टी फंड में चंदा दे रहे हैं। इस अभियान की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कर दी थी। फंड एकत्रित करने का अभियान भाजपा ने 'स्पेशल माइक्रो डोनेशन कैंपेन' रखा है, जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि 11 फरवरी, 2022 तक जारी रहेगा।

क्या कहना प्रधानमंत्री मोदी का: पार्टी फंड में दान देने की रसीद को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा, 'मैंने भाजपा के पार्टी फंड में एक हजार रुपये का दान दिया है। देश को हमेशा पहले स्थान पर रखने के हमारे आदर्श और हमारे कैडर द्वारा आजीवन निस्वार्थ सेवा करने की संस्कृति को आपके छोटे से दान से और मजबूती मिलेगी। भाजपा को मजबूत बनाने में मदद करें। भारत को मजबूत बनाने में मदद करें'

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा: वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने दान दी गई धनराशि की रसीद को ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, 'भाजपा को दिया गया कोई भी डोनेशन एक मजबूत नए भारत की दिशा में एक अहम योगदान है। आप नमो एप के 'डोनेशन मॉड्यूल' के माध्यम से पार्टी को अपना डोनेशन दे सकते हैं। मैं भाजपा के सभी शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं से दान करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की अपील करता हूं।'

प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष नड्डा और पार्टी के अन्य दिग्गज नेताओं द्वारा चंदे के इस महाभियान में जुड़ने के बाद अन्य पार्टी नेता काफी उत्सुक है, देशभर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में चंदा देने की होड़ सी लग गई।