शिव समा रहे मुझमें... मैं शून्य हो रहा हूं: गंगा में डूबते चले गए PM Modi, देखिये ये तस्वीरें
PM Modi in Kashi Vishwanath
PM Modi in Kashi Vishwanath : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हुए हैं और यहां वह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के साथ बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन हैं| बतादें कि, इससे पहले भी कई दफा पीएम मोदी को भोले की भक्ति में खूब लीन देखा गया है| बरहाल, अब जब वह काशी विश्वनाथ के दर पर हैं तो फिर यहां भी भोले को लेकर उनकी भक्ति खूब झलक रही है| काशी विश्वनाथ के दर पर पर पहुंचकर पीएम मोदी ने पहले मां गंगा के पावन जल में अपने आप को शुद्ध किया| पीएम मोदी धीरे-धीरे मां गंगा के पावन जल में आगे बढ़ें और कमर तक जाकर फिर डुबकी लगाई| डुबकी लगाने के बाद मां गंगा की पूजा के साथ सूर्य भगवान की पूजा की| इसके बाद फिर बाहर निकलकर पीएम मोदी पारम्परिक वेशभूषा में काशी विश्वनाथ के दर पर माथा टेकने पहुंचे और यहां उन्होने काफी देर तक पूजा की|
शिव की इच्छा के बिना कुछ नहीं होता....
पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के साथ जब अपना सम्बोधन शुरू किया तो उन्होनें कहा कि शिव की इच्छा के बिना कुछ नहीं होता है| खासकर काशी में| पीएम मोदी ने कहा कि शिव की इच्छा के बिना यहां कौन आ सकता है। काशी में जो कुछ भी होता है महादेव की इच्छा से हुआ है, जो भी हुआ है महादेव ने ही किया है|
कशी में शिव की सरकार ....
पीएम मोदी ने कहा कि काशी तो अविनाशी है, काशी में एक ही सरकार है | जिनके हाथों में डमरू है उनकी सरकार है| बाबा की सरकार है| इस दौरान पीएम मोदी ने मां गंगा को प्रणाम किया, उन्होंने कहा कि काशी में मां गंगा अपनी धारा बदल कर बहती हैं| काशी अद्भुत है|
काशी कोतवाल के दर्शन जरुरी ....
पीएम मोदी ने कहा कि मैं बाबा के साथ साथ नगर कोतवाल कालभैरव जी के दर्शन करके भी आ रहा हूँ, देशवासियों के लिए उनका आशीर्वाद लेकर आ रहा हूँ। काशी में कुछ भी खास हो, कुछ भी नया हो, उनसे पूछना आवश्यक है। मैं काशी के कोतवाल के चरणों में भी प्रणाम करता हूँ|
देखिये तस्वीरें...कैसे बाबा की भक्ति में रमे हैं पीएम मोदी .... गले में रुद्राक्ष की माला, माथे पर चन्दन का लेप...
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण करने वालों के साथ किया लंच .....
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण करने वालों पर खुद फूल बरसाए ......