प्रधानमंत्री मोदी हमेशा रहे सिखों के हितैशी: राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी
प्रधानमंत्री मोदी हमेशा रहे सिखों के हितैशी: राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी
गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर हर वर्ष २६ दिसंबर को 'वीर बाल दिवसÓ मनाने की घोषणा ऐतिहासिक फैसला
अर्थ प्रकाश/ नरेश वत्स
फिरोजपुर। पंजाब के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर 26 दिसंबर को हर वर्ष 'वीर बाल दिवसÓ के रूप में मनाया जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए सोढी ने कहा कि प्रधानमंत्री एक ऐसे यशस्वी नेता हैं, जो सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलते हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने पंजाब में आकर जो लोगों को जो उन्होंने उपहार दिए हैं उनकी कोई मिसाल नहीं हैं। हालांकि वह फिरोजपुर नहीं आ पाए, इससे पूर्व उन्होंने कपूरथला और होशियारपुर में दो नये मेडिकल कॉलेज शुरू किए, इसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी। मेरे मित्र और नेकदिल इंसान पंजाब के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय कमल शर्मा को याद करना चाहूंगा। जिन्होंने इस पीजीआई के रीजनल सेंटर का सपना देखा था जो आपके हाथों से पूरा हुआ है। ये उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री को दोबारा आग्रह करते हुए कहा है कि वह पुन: फिरोजपुर आए और फिरोजपुर आजादी के इतने सालों के बाद भी विकास के रूप में पिछड़ा हुआ है। बार्डर इलाका होने के कारण यहां पर इंडस्ट्री नही है। रोजगार न होने के कारण यहां का नौजवान सात समंदर पार जाकर अपना ठिकाना बना रहा है। आज स्थिति ये हो गई है कि इस इलाके से तकरीबन 60 फीसदी नौजवान विदेशों में बस चुका है। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप इस क्षेत्र के लिए एक इंडस्ट्री पैकेज की घोषणा करे। आदरणीय प्रधानमंत्री जी आप जानते है कि पंजाब ने आतंकवाद से एक लंबी लडाई लड़ी है ।
हुसैनीवाला बार्डर को खोलने की मांग: प्रधानमंत्री जी आपने जो नये पंजाब का सपना देखा है। उसके लिए हुसैनीवाला बार्डर को खोलने की आवश्यकता है ।हुसैनीवाला बार्डर शहीदों का स्थल है जिस पर प्रत्येक देशवासी अपना शीश नवाता है । लेकिन हुसैनीवाला बार्डर इस इलाके में खुशहाली ला सकता है । अगर इसको व्यापार के लिए खोल दिया जाए । पाकिस्तान व अफगानिस्तान तक व्यापार करने के लिए इस पुल का ट्रेड मार्ग के रूप में खुलना जरूरी है ।
नशे को पंजाब से मिटाने का संकल्प: सोढ़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी मेरा पंजाब नशे की गिरफ्त है। यहां नौजवान नशे का आदी हो गया है । मालवा इलाके में भी नशे ने जवानी को तबाह कर दिया इसलिए पंजाब आपकी तरफ देख रहा है ।
बीजेपी की सरकार बनेगी: सोढ़ी ने कहा कि मैं शहीदों की इस पवित्र भूमि से आपको ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पंजाब में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए हम ज्यादा से ज्यादा एमएलए जीताकर चंडीगढ़ भेजेगे। पंजाब में हवा का रूख बता रहा है कि लोग बीजेपी को राज देने का मन बना चुके है। आपके द्वारा किसानों के हक में तीन कृषि कानूनों को वापिस लेने के एक फैसले ने विरोधी पार्टियों को चारो खाने चित कर दिया है। पंजाब का किसान आपको इसके लिए धन्यावाद देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपने तीन कृषि कानूनों को वापिस लेकर न केवल किसानों का सम्मान किया है। बल्कि पंजाब की शांति को भंग करने वालों को भी बेनकाब कर दिया है। आप जैसा विराट व्यक्तित्व का धनी ही ऐसे फैसले ले सकता है कहते है बड़ा वो होता है जो छोटे को बड़े का अहसास करा देता है आपने हर पंजाबी का मान बढ़ाया है। आज पंजाब में बीजेपी की हवा बह रही है । मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि पंजाब में बीजेपी अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाएगी और फिर डबल इंजन की सरकार से आपका नया पंजाब बनाने का सपना पूरा होगा। दूसरे राजनीतिक दलों के बड़े भाजपा में शामिल हो रहे है। इस बात की तरफ इशारा कर रही है कि पंजाब की राजनीति करवट ले रही है। आपके कुशल नेतृत्व में पंजाब सुरक्षित है।