पीएम मोदी को मिला एक और अंतरराष्ट्रीय सम्मान, इस देश ने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा

पीएम मोदी को मिला एक और अंतरराष्ट्रीय सम्मान, इस देश ने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा

पीएम मोदी को मिला एक और अंतरराष्ट्रीय सम्मान

पीएम मोदी को मिला एक और अंतरराष्ट्रीय सम्मान, इस देश ने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा

नई दिल्ली। भूटान ने अपना सबसे बड़ा नागरिक सम्मान आर्डर आफ द द्रुक ग्यालपो पीएम नरेन्द्र मोदी को देने का एलान किया है। पीएम मोदी ने इस सम्मान के लिए भूटान को धन्यवाद देते हुए कहा है कि भारत अपने इस सबसे करीबी मित्र राष्ट्र व पड़ोसी के साथ अपने रिश्ते को खास मानता है। पीएम मोदी ने यह आश्वासन भी दिया है कि भूटान की विकास यात्रा में जो भी संभव होगा, भारत आगे भी मदद करता रहेगा। पीएम मोदी ने भूटान की जनता को उनके देश के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं भी भेजी हैं। मोदी को इसके पहले भी कई देशों के प्रमुख नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है

शुक्रवार को सुबह भूटान के पीएम लोताय त्शेरिंग ने इंटरनेट मीडिया के जरिये यह जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि, सबसे बड़े नागरिक सम्मान दि द्रुक ग्लालपो को भारत के पीएम सम्मानित नरेन्द्र मोदी को देने का फैसला किया गया है। इस पर पीएम मोदी ने धन्यवाद देते हुए लिखा कि, इस सम्मान ने मेरे दिल को छू लिया है। मैं भूटान के माननीय राजा के प्रति आभार जताता हूं। मुझे भूटान के भाइयों व बहनों का काफी स्नेह मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है।

इन देशों ने भी किया है पीएम मोदी को सम्मानित

  • पीएम मोदी को अमेरिकी प्रशासन ने अमेरिका की सेना की तरफ से दिए जाने वाले लीजन आफ द मेरिट पुरस्कार दिया था। यह पुरस्कार बहुत ही असाधारण सेवा के लिए दिया जाता है।
  • इसके पहले वर्ष 2019 में रूस ने आर्डर आफ सेंट एंड्रू अवार्ड मोदी को दिया था।
  • सऊदी अरब की तरफ से किसी भी गैर मुस्लिम विदेशी को दिया जाने वाला सबसे बड़ा अवार्ड आर्डर आफ अब्दुलअजीज अल साऊद भी पीएम मोदी को दिया जा चुका है।
  • अफगानिस्तान का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान स्टेट आर्डर आफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान भी पीएम मोदी को दिया जा चुका है।
  • फलिस्तीन और मालदीव की तरफ से भी विदेशियों को दिए जाने वाले सबसे बड़े पुरस्कार भी पीएम मोदी को दिए गए हैं। मालदीव ने साल 2019 में उन्हें 'निशान इज्जुद्दीन' सम्मान से सम्मानित किया था। फलिस्तीन ने 2018 में द ग्रैंड कालर आफ द स्टेट आफ पैलेस्टाइन अवार्ड से सम्मानित किया था। 
  • बहरीन ने साल 2019 में पीएम मोदी को द किंग हमाद आर्डर आफ द रेनसां अवार्ड से सम्मानित किया था। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने साल 2019 में पीएम मोदी को आर्डर आफ जायद सम्मान दिया था।

ये सम्मान भी मिले हैं

  • पीएम मोदी दक्षिण कोरिया के सियोल शांति पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं। साल 2018 में यह सम्मान मिला।
  • साल 2018 में ही उन्हें चैंपियंस आफ द अर्थ अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने के लिए मिला।
  • साल 2019 में पीएम मोदी को फिलिप कोटलर प्रेजिडेंशियल अवार्ड मिला।
  • साल 2019 में ही उन्हें स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड मिला।
  • साल 2021 मे उन्हें सेरावीक ग्लोबल इनर्जी एंड इंवायरमेंट लीडरशिप अवार्ड से नवाजा गया।