PM Modi and President Ramnath Kovid meeting

बड़ी खबर: राष्ट्रपति के पास PM मोदी, रामनाथ कोविंद ने कही यह बात

PM Modi and President Ramnath Kovid meeting

PM Modi and President Ramnath Kovid meeting

पंजाब में पीएम मोदी के दौरे के दौरान जो सुरक्षा चूक हुई, उसके बाद अब एक बड़ी खबर आ रही है|  दरअसल, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की एक अहम मुलाकात हुई है| यह मुलाकात राष्ट्रपति भवन में हुई| बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सुरक्षा चूक की विस्तृत जानकारी दी| इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुरक्षा में चूक पर गहरी चिंता व्यक्त की है| वहीं, पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मुलाकात की इस खबर पर कई तरह की बातें होनी शुरू हो गईं हैं| कहा जा रहा है कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन लग सकता है| आपको बतादें कि, जबसे पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई है तबसे पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग उठ रही है|

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की ...

इधर, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की है और पंजाब में उनके दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक पर गंभीर चिंता व्यक्त की है| उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु का कहना है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं जिससे भविष्य में दोबारा इस प्रकार की चूक न हो।

फिरोजपुर में रैली में जाना था .....

बतादें कि, तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर निकले तो हुए थे लेकिन अपना यह दौरा वह पूरा नहीं कर पाए और दौरे को बीच में खत्म कर वापिस दिल्ली आ गए| दरअसल, पीएम मोदी को पंजाब के फिरोजपुर में रैली को संबोधित करना था, साथ ही इसी बीच पंजाब के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास भी पीएम मोदी करने वाले थे लेकिन अफसोस कि वह फिरोजपुर में रैली तक नहीं पहुंच सके|

पंजाब दौरे के दौरान PM मोदी ऐसे फंस गए थे ....

बतादें कि, पीएम मोदी खराब मौसम की वजह से वह हेलिकॉप्टर से फिरोज़पुर पहुंचने में असफल रहे, इसलिए पीएम मोदी अपने काफिले के साथ सड़क के रास्ते फिरोज़पुर के लिए निकल पड़े लेकिन बीच रास्ते हुसैनीवाला के पास से ही वह आगे नहीं बढ़ पाए, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर रखी थी| जिसके चलते ही पीएम मोदी को यहां फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक फंसे रहना पड़ा और बाद में वह फिरोज़पुर की अपनी रैली रद्द करते हुए वापिस दिल्ली को लौट आये| यह घटना पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक मानी जा रही है| कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के लिए ये 15 से 20 मिनट खतरे के मिनट थे| खुद पीएम मोदी जब दिल्ली लौटते वक्त जब बठिंडा एयर पोर्ट पर पहुंचे तो वहां एयरपोर्ट के अधिकारियों से एक बड़ी बात उन्होंने कही| पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा- ''अपने सीएम को मेरा धन्यवाद देना कि मैं जिन्दा लौट पाया हूं''.