PM Modi की सुरक्षा में चूक कैसे? मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो देखें आगे क्या हुआ
PM Modi Security Lapse Case in Supreme Court
एक पीएम बीच सड़क कई मिनटों तक इस इंतजार में गाड़ी में बैठा रहा कि उसे आगे जाने का रास्ता मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और पीएम को वापिस उल्टे पांव दिल्ली लौटना पड़ गया| बात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हो रही है| पीएम मोदी के साथ पंजाब में जो कल हुआ, उसे पूरी दुनिया ने देखा और इस पूरे मामले पर कई सवाल खड़े हो उठे| यह बेहद हैरानी की बात रही कि देश का पीएम देश की ही एक जगह पर आगे नहीं बढ़ पाया| एक पीएम के साथ इस तरह की घटना उसकी सुरक्षा में बड़ी चूक तो है ही, साथ ही इस प्रकार की घटना निंदनीय भी है| बरहाल, पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला अब सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर पहुंच गया है| इस मामले पर अब सुप्रीम कोर्ट भी सुनवाई करेगा|
दरअसल, सीनियर एडवोकेट मनिंदर सिंह ने पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई एनवी रमना के समक्ष रखा है और जांच की मांग की है| इधर, सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश दे दिया है कि कोर्ट में केंद्र और पंजाब सरकार की तरफ से इसपर रिपोर्ट पेश की जाए| सुप्रीम कोर्ट इस पूरे मामले पर सुनवाई करेगा|
पंजाब दौरे के दौरान PM मोदी ऐसे फंस गए थे ....
बतादें कि, बीते बुधवार को पंजाब से उस वक्त सबसे बड़ी खबर सामने आई, जब पीएम मोदी को फ्लाईओवर पर ही रोक लिया गया| कम से कम 15 से 20 मिनट पीएम मोदी हुसैनीवाला के नजदीक फ्लाईओवर पर फंसे रहे| आखिरकार पीएम मोदी को अपने काफिले सहित वापस दिल्ली के लिए लौटना पड़ा| यह घटना पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक मानी जा रही है| कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के लिए ये 15 से 20 मिनट खतरे के मिनट थे| खुद पीएम मोदी जब दिल्ली लौटते वक्त जब बठिंडा एयर पोर्ट पर पहुंचे तो वहां एयरपोर्ट के अधिकारियों से एक बड़ी बात उन्होंने कही| पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा- ''अपने सीएम को मेरा धन्यवाद देना कि मैं जिन्दा लौट पाया हूं''.
बतादें कि, पंजाब के फिरोज़पुर में एक बड़ी रैली आयोजित की गई थी, रैली को पीएम मोदी संबोधित करने वाले थे| लेकिन खराब मौसम की वजह से वह हेलिकॉप्टर से फिरोज़पुर पहुंचने में असफल रहे, इसलिए पीएम मोदी अपने काफिले के साथ सड़क के रास्ते फिरोज़पुर के लिए निकल पड़े लेकिन बीच रास्ते हुसैनीवाला के पास से ही वह आगे नहीं बढ़ पाए, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर रखी थी| जिसके चलते ही पीएम मोदी को यहां फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक फंसे रहना पड़ा और बाद में वह फिरोज़पुर में अपनी रैली रद्द करते हुए वापिस दिल्ली को लौट आये|