PM मोदी की सुरक्षा चूक: सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को दिया बड़ा आदेश, देखें क्या?
PM Modi Security Lapse Case Hearing in Supreme Court
PM Modi Security Lapse Case Hearing in Supreme Court : पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला अब भारत के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट में दस्तक दे चुका है| सुप्रीम कोर्ट से इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए बड़े स्तर की जांच कराने की मांग की गई है| इधर, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले पर सुनवाई भी की है| जहां इस सुनवाई के बीच से अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है| खबर आई है कि सुप्रीम कोर्ट ने PM मोदी की सुरक्षा चूक मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को बड़ा आदेश दिया है|
आदेश क्या?
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को बड़ा आदेश देते हुए कहा कि पीएम मोदी के पंजाब दौरे से संबंधित सारा रेकॉर्ड जुटाया जाए और सुरक्षित रखा जाये| कोर्ट ने पंजाब पुलिस अधिकारियों, एसपीजी और अन्य केंद्रीय और राज्य एजेंसियों को रजिस्ट्रार जनरल के साथ पूरे रेकॉर्ड को उपलब्ध कराने में सहयोग करने का आदेश दिया है| बतादें कि, पीएम मोदी 5 जनवरी को पंजाब दौरे पर थे|
पीएम मोदी के पंजाब दौरे की पूरी कहानी....
फिरोजपुर में रैली में जाना था .....
बतादें कि, तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर निकले तो हुए थे लेकिन अपना यह दौरा वह पूरा नहीं कर पाए और दौरे को बीच में खत्म कर वापिस दिल्ली आ गए| दरअसल, पीएम मोदी को पंजाब के फिरोजपुर में रैली को संबोधित करना था, साथ ही इसी बीच पंजाब के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास भी पीएम मोदी करने वाले थे लेकिन अफसोस कि वह फिरोजपुर में रैली तक नहीं पहुंच सके|
पंजाब दौरे के दौरान PM मोदी ऐसे फंस गए थे ....
बतादें कि, पीएम मोदी खराब मौसम की वजह से वह हेलिकॉप्टर से फिरोज़पुर पहुंचने में असफल रहे, इसलिए पीएम मोदी अपने काफिले के साथ सड़क के रास्ते फिरोज़पुर के लिए निकल पड़े लेकिन बीच रास्ते हुसैनीवाला के पास से ही वह आगे नहीं बढ़ पाए, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर रखी थी| जिसके चलते ही पीएम मोदी को यहां फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक फंसे रहना पड़ा और बाद में वह फिरोज़पुर की अपनी रैली रद्द करते हुए वापिस दिल्ली को लौट आये| यह घटना पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक मानी जा रही है| कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के लिए ये 15 से 20 मिनट खतरे के मिनट थे| खुद पीएम मोदी जब दिल्ली लौटते वक्त जब बठिंडा एयर पोर्ट पर पहुंचे तो वहां एयरपोर्ट के अधिकारियों से एक बड़ी बात उन्होंने कही| पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा- ''अपने सीएम को मेरा धन्यवाद देना कि मैं जिन्दा लौट पाया हूं''.