पेटा ने आलिया को 2021 का 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना
- By Habib --
- Tuesday, 28 Dec, 2021
मुंबई। Alia Bhatt: पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने आलिया भट्ट को 2021 का 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है।
आलिया फिल्मों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी कार्यरत हैं। वह अपने सोशल मीडिया के जरिए अक्सर अपने फैंस को जानवरों से प्रेम करने के लिए प्रेरित करती हुई नजर आती हैं।
आलिया बिल्लियों और कुत्तों जैसे जानवरों के लिए अपना प्यार अक्सर जताती नजर आती हैं औऱ इसी के साथ वह अक्सर जानवरों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून को लेकर अपनी आवाज उठाया करती हैं।आलिया भट्ट ने पेटा के इंडिया कैम्पेन से जुड़कर भी काम किया है जोकि बिल्ली और कुत्तों की मदद करता है।
आलिया भट्ट ने हाल में एक फूल कंपनी में अपना पैसा निवेश किया है, जो मंदिर में चढ़ाए गए फूलों से वीगन लेदर तैयार करती है। पेटा ने आलिया भट्ट पेटा को पर्सन ऑफ द इयर चुना है।
पेटा इंडिया के सेलिब्रिटी और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, सचिन बंगेरा ने कहा, “आलिया भट्ट न केवल जानवरों के इस्तेमाल से दूर वीगन फैशन को बढ़ावा देने में मदद कर रही हैं बल्कि आनेवाली पीढ़ी को जानवरों के प्रति प्यार और दया की भावना भी बढ़ा रही हैं।”