PAK won against India in T20 World Cup

भारत को हराकर पागल हुए पाकिस्तानी, चल गईं गोलियां... शिकार हुए इतने लोग

Pak won again in T20 World Cup

PAK won against India in T20 World Cup

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हराकर पाकिस्तान जश्न में डूबा हुआ है| खुशी इतनी ज्यादा है कि कुछ पूछो ना.... जगह-जगह सड़कों पर उतरकर जहां पाकिस्तानी अपनी खुशी को जी-तोड़ जाहिर कर रहे हैं तो वहीं कई जगहों पर इस खुशी के मारे पगलाए पाकिस्तानियों ने हवा में गोलियां भी दागी हैं| जहां तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह खबर आ रही है कि खुशी के इजहार में दागी गईं यह गोलियां कई लोगों को घायल कर गईं हैं|

कराची में अलग-अलग जगहों पर दर्जनों घायल ...

बताया जाता है कि, कराची में अलग-अलग जगहों पर जश्न के दौरान जमकर हवा में गोलियां चलीं और इस दौरान दर्जनों लोग घायल हो गए| बतादें कि, टी-20 वर्ल्ड कप में यह पहला मौका है जब पाकिस्तान भारत से जीता है| नहीं तो अबतक भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त ही दी है| इसलिए जब अब पाकिस्तान जीत गया है तो उसे यह जीत हजम नहीं हो रही है|