भारत को हराकर पागल हुए पाकिस्तानी, चल गईं गोलियां... शिकार हुए इतने लोग
PAK won against India in T20 World Cup
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हराकर पाकिस्तान जश्न में डूबा हुआ है| खुशी इतनी ज्यादा है कि कुछ पूछो ना.... जगह-जगह सड़कों पर उतरकर जहां पाकिस्तानी अपनी खुशी को जी-तोड़ जाहिर कर रहे हैं तो वहीं कई जगहों पर इस खुशी के मारे पगलाए पाकिस्तानियों ने हवा में गोलियां भी दागी हैं| जहां तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह खबर आ रही है कि खुशी के इजहार में दागी गईं यह गोलियां कई लोगों को घायल कर गईं हैं|
कराची में अलग-अलग जगहों पर दर्जनों घायल ...
बताया जाता है कि, कराची में अलग-अलग जगहों पर जश्न के दौरान जमकर हवा में गोलियां चलीं और इस दौरान दर्जनों लोग घायल हो गए| बतादें कि, टी-20 वर्ल्ड कप में यह पहला मौका है जब पाकिस्तान भारत से जीता है| नहीं तो अबतक भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त ही दी है| इसलिए जब अब पाकिस्तान जीत गया है तो उसे यह जीत हजम नहीं हो रही है|